trendingNow12805768
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Optical illusion: बीरबल के चाचा भी गए हार... घास में छिपा है मेंढक को ढूंढते-ढूंढते, क्या आप खोज पाए?

Optical illusion in Hindi: सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में घास के बीच छिपा मेंढक ढूंढना लोगों के लिए चैलेंज बन गया है. यह पज़ल न केवल आंखों की परीक्षा लेता है, बल्कि दिमाग की भी अच्छी कसरत कराता है. 

Optical illusion: बीरबल के चाचा भी गए हार... घास में छिपा है मेंढक को ढूंढते-ढूंढते, क्या आप खोज पाए?
Shivam Tiwari|Updated: Jun 18, 2025, 12:35 PM IST
Share

Hidden Animal Puzzle Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन जब बात ऑप्टिकल इल्यूजन की हो, तो लोग खास दिलचस्पी दिखाते हैं. ये भ्रमित करने वाली तस्वीरें न सिर्फ आंखों की परीक्षा लेती हैं, बल्कि दिमाग को भी उलझा देता हैं. हाल ही में ऐसी ही एक तस्वीर खूब वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

तस्वीर में छिपा है मेंढक

इस वायरल तस्वीर को Reddit यूज़र @Sea_Interaction7839 ने शेयर किया है. पहली नजर में यह सिर्फ घनी हरी घास का एक टुकड़ा लगती है. जैसे किसी पार्क, बगीचे या जंगल का फोटो हो. लेकिन इसमें कहीं एक मेंढक भी छिपा है. सुनने में भले ही आसान लगे, लेकिन जब आप तस्वीर को ध्यान से देखते हैं, तो समझ आता है कि यह काम इतना आसान नहीं है.

मेंढक घास की हरियाली में इस कदर घुल-मिल गया है कि उसे देख पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. बहुत से यूज़र्स ने कोशिश की, पर कई लोग मेंढक को नहीं ढूंढ पाए. वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने तेज अवलोकन कौशल की मदद से मेंढक को ढूंढ निकाला और कमेंट में खुशी जाहिर की. "मैंने मेंढक ढूंढ लिया." 

 

Find the frog friend
byu/Sea_Interaction7839 inFindTheSniper

मजेदार पज़ल और दिमागी कसरत

ऐसी तस्वीरें मजेदार तो होती ही हैं, साथ ही यह आपके दिमाग की अच्छी कसरत भी होती हैं. जब हम किसी चीज़ को ढूंढ निकालते हैं तो दिमाग में एक अलग ही संतुष्टि महसूस होती है. ये पजल्स आपको ऑफिस या पढ़ाई के ब्रेक में कुछ नया सोचने और देखने का मौका देते हैं और यह भी सिखाते हैं कि हर चीज पहली नजर में जैसी दिखती है, वैसी जरूरी नहीं होती. अब बात आपके अवलोकन की है. क्या आप उस मेंढक को खोज सकते हैं जो घास में छिपा है? अगर नहीं, तो एक बार फिर ध्यान से देखें. हरियाली में एक हलकी सी बनावट कुछ अलग लगेगी, वहीं है आपका मेंढक. अगर आपने ढूंढ लिया, तो समझिए आप बीरबल के चाचा से भी ज्यादा तेज हैं.

Read More
{}{}