trendingNow12588696
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

एयरपोर्ट पर शख्स का पोस्टर जैसा बोर्डिंग पास हुआ वायरल, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए लोग

Poster-Size Boarding Pass: एयरपोर्ट पर सामान्यत: लोग अपने बोर्डिंग पास को A4 साइज के कागज पर प्रिंट कराकर ले जाते हैं, लेकिन एक शख्स ने तो उसे होर्डिंग के साइज का बना दिया. इस अनोखे बोर्डिंग पास को देख CISF के जवान की भी हंसी छूट गई. 

एयरपोर्ट पर शख्स का पोस्टर जैसा बोर्डिंग पास हुआ वायरल, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हुए लोग
Shivam Tiwari|Updated: Jan 05, 2025, 02:15 PM IST
Share

Boarding Pass Viral Video: दोस्तों से जब कोई काम करवाया जाता है और वो उसे पूरे जोश से करते हैं, तो नतीजा भी मजेदार होता है. ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में सामने आया, जब एक शख्स ने अपने दोस्त से एयरपोर्ट के लिए बोर्डिंग पास का प्रिंटआउट मंगवाया. लेकिन दोस्त ने इसे साधारण A4 साइज पेपर पर प्रिंट करने के बजाय, बड़े पोस्टर के साइज में प्रिंट करवा दिया. एयरपोर्ट पर जब शख्स यह oversized बोर्डिंग पास लेकर पहुंचा, तो वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. दोस्त की यह हरकत एक मजेदार याद बन गई, जिसे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

बोर्डिंग पास देखकर CISF जवान भी न रोक पाया हंसी!
फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में शख्स अपने oversized बोर्डिंग पास के साथ सीधे एयरपोर्ट पहुंच जाता है. जब CISF का जवान उस बड़े साइज के बोर्डिंग पास को चेक करता है, तो उसकी भी हंसी छूट जाती है. यह नजारा देख आस-पास मौजूद लोग भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाते.  

ये भी पढ़ें: पिज्जा खाते वक्त दांत में अटका चाकू का टुकड़ा, मैनेजर करने लगा मिन्नतें और फिर...

एयरपोर्ट पर एक शख्स लाया पोस्टर साइज का बोर्डिंग पास
इस मजेदार वीडियो में एक पैसेंजर को एयरपोर्ट के गेट पर बोर्डिंग पास दिखाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन यह कोई साधारण बोर्डिंग पास नहीं, बल्कि पोस्टर साइज का बोर्डिंग पास है, जिसे देखकर CISF के जवान की हंसी छूट जाती है. वीडियो में सबटाइटल के साथ लिखा गया है, "अपने दोस्तों से गलती से भी बोर्डिंग पास प्रिंट करने को न कहें." इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. यूजर्स इस अनोखे बोर्डिंग पास को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने इसे "फ्रेंड्स गोल्स" बताया, तो किसी ने कहा, "ऐसा बोर्डिंग पास लेकर फ्लाइट छूटने का डर नहीं रहेगा"

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vinod (@vins.740)

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वयारल 
इस मजेदार बोर्डिंग पास को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @vins.740 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "वो जरूर प्रिंटिंग प्रेस में काम करते होंगे". वीडियो को अब तक लगभग 2 करोड़ के ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 7 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. इस वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "फ्लाइट ले रहे हो या बोर्डिंग पास पर ही उड़ने का प्लान है?" वहीं, दूसरे ने चुटकी लेते हुए पूछा, "रिटर्न टिकट भी ऐसे ही प्रिंट कराया है?" एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "एक Reel बनाने के लिए इतना बड़ा प्रिंटिंग पास निकलवा लिया!"  यूजर्स इस मजेदार वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

Read More
{}{}