Foreigner With Indian Flag: विदेश में एक विदेशी व्यक्ति ने अपने हाथ में भारतीय झंडा लेकर पाकिस्तानियों को खूब खरी-खोटी सुना रहा है. उसके आस-पास कई सारे पाकिस्तानी खड़े हुए हैं और वह कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की निंदा कर रहा है. विदेशी शख्स पाकिस्तान पर आरोप भी लगा रहा है कि पाक से आए आतंकियों की वजह से 26 मासूम लोगों की जान कश्मीर में गई. एक हाथ में वह भारतीय झंडा लेकर फहराता हुआ नजर आया, जबकि दूसरे हाथ में उसने फोन से रिकॉर्डिंग की.
यह भी पढ़ें: मोटापे से बौखलाए शख्स ने की ऐसी ताबड़तोड़ एक्सरसाइज, 5 महीने में घटा लिया 30KG वेट; जानें कैसे
कश्मीर में हुए हमले पर पाकिस्तानियों को लताड़ा
विदेशी ने कश्मीर में हुए हमले पर पास में खड़े पाकिस्तानियों पर गुस्सा उतारा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, यह कहां का वीडियो है इसकी पुष्टि जी न्यूज नहीं करता है. वायरल होने वाले इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर @KhajuriaManu ने शेयर किया और साथ में लिखा, "यह भैया कौन हैं? उसे बेस्ट भारतीय आमों का एक डिब्बा भेजें." जैसा कि आप वीडियो में इस विदेशी को कहते हुए सुन सकते हैं कि कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी आए, जिसने 26 मासूम लोगों की जानें लीं. पास में खड़े एक एक शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद बोला तो जवाब में विदेशी ने इंडिया जिंदाबाद का नारा लगाया.
यह भैया कौन हैं?
Send him a box of the best Indian mangoes. pic.twitter.com/DYfIjyWl2a
— Manu Khajuria (@KhajuriaManu) April 29, 2025
वीडियो में वह क्या कह रहा?
सबसे चौंकाने वाली बात है कि वह अकेला ही था और उसके पास कोई भी भारतीय शख्स मौजूद नहीं था. उसने आगे कहा, "कश्मीर भारत में है. इंडिया आजादी के पक्ष में है, इसी वजह से मैंने इंडिया का झंडा पकड़ा हुआ है. यह झंडा बेहद ही सम्मान के लायक है. पाकिस्तान एक आंतकी देश है." इन्हीं बातों को वह विदेशी बार-बार रिपीट कर रहा है और जोर-जोर से चिल्लाकर कह रहा है. कुल 3 मिनट से ज्याा का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई.
जरा इसे भी तो पढ़ें: कीड़े से, चूहे से, बैल से... नरक थीं दुनिया की ये 5 खौफनाक जेल, कैदी मांगता था मौत की दुआ
यह वीडियो कुछ ही घंटों में ढाई लाख से ज्यादा बार देखा गया. इस वीडियो पर कई सारे भारतीय इस विदेशी को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि, सभी यह जानने के लिए उत्सुक भी दिखे कि आखिर यह विदेशी शख्स कौन है जो भारत को सपोर्ट कर रहा है और वहां मौजूद पाकिस्तानियों से भिड़ गया. सोशल मीडिया पर इसकी काफी तारीफ की जा रही है.