trendingNow12601558
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पाकिस्तानी बाप-बेटे ने 'सोनी दे नखरे' गाने पर किया धुआं-धुआं डांस, देखकर पीट-पीटकर बजाएंगे ताली

Pakistan Father Son Dance: पाकिस्तान के लाहौर से एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर अमीना अली ने शेयर किया, जिसमें बाप और बेटे बॉलीवुड के मशहूर गाने 'सोनी दे नखरे' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

 
पाकिस्तानी बाप-बेटे ने 'सोनी दे नखरे' गाने पर किया धुआं-धुआं डांस, देखकर पीट-पीटकर बजाएंगे ताली
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 14, 2025, 11:07 PM IST
Share

Dance On Soni De Nakhre Song: पाकिस्तान के लाहौर से एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर अमीना अली ने शेयर किया, जिसमें बाप और बेटे बॉलीवुड के मशहूर गाने 'सोनी दे नखरे' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना सलमान खान और गोविंदा द्वारा प्रस्तुत किया गया था. वीडियो को बहुत ही जल्दी वायरल होने का मौका मिला और इसने लाखों व्यूज और प्रतिक्रियाएं प्राप्त की. दर्शक इस जोड़ी की बेहतरीन तालमेल और जोश को देखकर बेहद प्रभावित हुए.

यह भी पढ़ें: Video: यूट्यूबर ने पूछा ऐसा सवाल, गुस्से से लाल होकर साधु बाबा ने बरसाए चिमटे ही चिमटे

ऊर्जा और उत्साह से भरी डांस परफॉर्मेंस

इस परफॉर्मेंस में पिता ने अपने एनर्जी से भरे डांस मूव्स से सभी का ध्यान आकर्षित किया, यह साबित करते हुए कि उम्र कोई भी हो, जब बात डांस फ्लोर पर आग लगाने की हो, तो कोई भी सीमा नहीं होती. छोटे बेटे ने भी अपने पिता के कदम से कदम मिलाते हुए डांस किया. इस वीडियो की सबसे बड़ी खासियत इसकी असलियत है. पिता-पुत्र की जोड़ी का जोश और उत्साह कमरे को रोशन कर रहा था, जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग जोर-जोर से तालियां बजाने और खुश होकर चीयर्स करते नजर आए. उनकी परफॉर्मेंस सिर्फ एक मनोरंजन नहीं थी, बल्कि यह पारिवारिक संबंध और शेयर जुनून का दिल छूने वाला प्रदर्शन था.

देखें वीडियो-

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amina Ali (@aminaaly__)

 

नेटिजन्स ने किया जोड़ी की तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस डांस परफॉर्मेंस को काफी सराहा. एक यूजर ने कमेंट किया, “यह देखना बेहद खुशी की बात है. पिता की ऊर्जा की तो कोई बराबरी नहीं कर सकता.” एक अन्य ने लिखा, “बेटा तो कमाल का है, लेकिन पिता ने तो शो ही चुरा लिया.” कई अन्य दर्शकों ने वीडियो के उत्साही माहौल को भी सराहा. एक ने कहा, “यह वही पॉजिटिविटी है, जो हमें अपनी जिंदगी में चाहिए.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “इनके मूव्स तो प्रोफेशनल डांसर्स से भी बेहतर हैं.”

नहीं थी कोई गर्लफ्रेंड, अंगुलियां कटवाई-जीभ के टुकड़े करवाए; फिर झट से मिल गई लड़की

लाहौर की संस्कृति और बॉलीवुड संगीत का संगम

कई यूजर्स ने इस जोड़ी के डांस को लाहौर की जीवंत संस्कृति और बॉलीवुड संगीत की आकर्षकता से जोड़ा. एक कमेंट में कहा, “बॉलीवुड के बीट्स हमेशा लोगों को एकजुट करते हैं.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “पिता-पुत्र का रिश्ता वाकई प्रेरणादायक है.”

Read More
{}{}