Water Slide Viral Video: गर्मियों में वॉटर स्लाइड पर फिसलने का मजा ही कुछ और होता है. ठंडे पानी की बूंदों के बीच तेज रफ्तार से नीचे आने का रोमांच सबको पसंद आता है. यह सिर्फ बच्चों ही नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी मस्ती और एडवेंचर से भरपूर होता है. खासकर बड़ी और घुमावदार वॉटर स्लाइड्स लोगों को खूब आकर्षित करती हैं. गर्मी से राहत पाने और मजेदार अनुभव के लिए वॉटर पार्क सबसे बेहतरीन जगह होती है, जहां हर कोई बचपन जैसा मजा ले सकता है.
हाल ही में एक वाटर स्लाइड का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान भी हैं और डर से कांप भी रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 9.6 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. कुछ लोग इसे एडवेंचर का नाम दे रहे हैं, तो कुछ ने इसे "स्वर्ग भेजने वाली स्लाइड" तक कह दिया है.
कैसी है ये अनोखी वाटर स्लाइड?
दरअसल, ये कोई आम वाटर स्लाइड नहीं है. यह फिलीपींस में बनी है और नेशनल इरिगेशन एसोसिएशन (NIA) के तहत बनाई गई सबसे बड़ी और लंबी वाटर स्लाइड मानी जा रही है. यह स्लाइड इतनी लंबी और ऊंची है कि ऊपर से फिसलने वाले लोगों को असली रोलर कोस्टर का अहसास होता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बड़े उत्साह से इस स्लाइड पर चढ़ते हैं और जैसे ही फिसलना शुरू करते हैं, उनकी चीखें निकल जाती हैं. कुछ लोग डर के मारे आधे रास्ते में ही आंखें बंद कर लेते हैं तो कुछ शानदार स्केटिंग स्टाइल में स्लाइड करते नजर आते हैं. सबसे खास बात यह है कि स्लाइड के अंत में एक बड़ा सा तालाबनुमा एरिया बनाया गया है, ताकि लोगों को चोट न लगे और वे सीधे पानी में जाकर गिरें.
लोगों के मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये वाटर स्लाइड नहीं, सीधा टाइम मशीन है, जो एक सेकंड में स्वर्ग पहुंचा देगी."वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, "इसमें फिसलने के बाद इंसान पानी में नहीं, अपनी पिछली जन्म की यादों में गिर जाएगा." कुछ लोगों ने इसे बेहद खतरनाक बताते हुए चिंता भी जताई. एक यूजर ने लिखा, "अगर किसी का बैलेंस बिगड़ गया, तो सीधा गड्ढे में गिरेगा या भगवान के पास पहुंचेगा?"
वीडियो को लेकर बढ़ी दिलचस्पी
जो लोग एडवेंचर एक्टिविटी पसंद करते हैं, उनके लिए यह स्लाइड किसी सपने से कम नहीं. कई लोग इस जगह पर जाने की इच्छा जता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि "ये स्लाइड कहां है और हम यहां कब आ सकते हैं?" हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे "सबसे खतरनाक वाटर स्लाइड" करार दिया और कहा कि अगर गलती से कोई उल्टा गिर गया, तो सीधा अस्पताल जाना पड़ेगा.