Philippines Wedding Flood: जब पूरी फिलीपींस में टाइफून विप्हा और मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए, तब भी एक कपल ने अपने खास दिन को रुकने नहीं दिया. बारिश से चर्च में पानी भर गया, लेकिन जेड रिक वर्डिलो और जमैका अगुइलर ने शादी टालने की बजाय उसी पानी में शादी करने का फैसला किया.
शादी में पानी भर गया तो क्या किया कपल ने?
बुलाकन प्रांत के मालोलोस शहर में स्थित बरसुआइन चर्च में यह शादी होनी थी. लगातार बारिश की वजह से चर्च के अंदर घुटनों तक पानी भर गया लेकिन कपल ने कहा, "शादी तो वैसे भी त्याग से शुरू होती है, तो आज थोड़ा त्याग ही सही." दूल्हा-दुल्हन ने मुस्कुराते हुए पानी में चलकर शादी की सारी रस्में पूरी कीं.
क्या उन्हें पहले से पता था कि बारिश आएगी?
दोनों को यह अंदेशा था कि बारिश के कारण मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन उन्होंने सोचा नहीं था कि हालत इतने खराब हो जाएंगे. इसके बावजूद उन्होंने तय किया कि "अगर आज शादी नहीं की, तो और ज्यादा दिक्कतें आएंगी."
पानी में कैसे हुई शादी?
दुल्हन ने सफेद गाउन पहना हुआ था और पानी के बीच से चलते हुए वे वेडिंग आइल तक पहुंचीं. उनका वेडिंग ट्रेल (ड्रेस का लंबा हिस्सा) पानी में तैरता रहा. वहीं दूल्हा सफेद सूट में खड़ा था लेकिन उसने अपनी पैंट को घुटनों तक चढ़ा लिया था. मेहमान भी पानी में खड़े होकर हंसते-मुस्कुराते हुए शादी का हिस्सा बने.
ये शादी कपल के लिए कितनी खास थी?
जेड और जमैका पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में थे. उनका कहना था कि ये बारिश और बाढ़ भी उनके प्यार के लिए सिर्फ एक और इम्तिहान है. दूल्हे ने कहा, "मैं जानता हूं कि जीवन में चुनौतियां खत्म नहीं होंगी. लेकिन हमने एक साथ चलने का वादा किया है, तो ये एक और संघर्ष सही."
मेहमानों ने क्या कहा?
शादी में आए लोगों का कहना था कि "प्यार ने तूफान, बारिश और बाढ़ को भी हरा दिया." एक मेहमान ने कहा, "ऐसी शादी आपने कभी नहीं देखी होगी. ये बस एक फिल्मी कहानी जैसी थी, लेकिन असली जिंदगी में."