Andrew McCarthy Space Photo: कभी-कभी एक फोटो हजारों शब्दों से ज्यादा कहानी कह देती है. ऐसा ही एक अद्भुत नज़ारा अमेरिका के एक फोटोग्राफर एंड्रयू मैकार्थी ने अपने कैमरे में कैद किया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
एंड्रयू ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की एक ऐसी दुर्लभ तस्वीर खींची है, जिसमें वह सूरज के सामने से गुजर रहा है और उसी पल सूरज से एक तेज सोलर फ्लेयर (सौर ज्वाला) भी निकल रही है. ये फोटो एरिजोना राज्य के सोनोरन रेगिस्तान से ली गई है और इसे देखकर लोग हैरान हैं.
एंड्रयू सूरज और चांद की डिटेल्ड फोटोग्राफी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने बताया कि यह उनकी अब तक की सबसे खास तस्वीरों में से एक है. उन्होंने इस फोटो को ‘Kardashev Dreams’ नाम दिया है, जो मशहूर सोवियत खगोलशास्त्री निकोलाई कार्दाशेव को समर्पित है. कार्दाशेव ने वो पैमाना बनाया था जिससे यह आंका जाता है कि कोई सभ्यता तकनीकी रूप से कितनी विकसित है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर हुआ वायरल
एंड्रयू ने यह फोटो 20 जून को अपने इंस्टाग्राम (@cosmic_background) पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “ISS के ट्रांजिट का इंतजार कर रहा था, तभी एक सनस्पॉट पर सोलर फ्लेयर फूट पड़ा और मुझे ज़िंदगी का सबसे यादगार शॉट मिल गया.” इसके बाद उन्होंने बताया कि जब यह फोटो ली गई, तब बाहर का तापमान 121°F (करीब 49.5°C) था। इतनी गर्मी में टेलीस्कोप और कंप्यूटर को गर्मी से बचाने के लिए उन्होंने आइस पैक्स और थर्मोइलेक्ट्रिक कूलर का सहारा लिया.
तस्वीर देख यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस तस्वीर को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. तस्वीर देखकर लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – “ये तो पागलपन की हद तक शानदार है.” दूसरे ने लिखा, “इस फोटो को किसी अवॉर्ड से कम मत आंकिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ISS और सूरज दोनों पर फोकस कैसे किया?” इस पर एंड्रयू ने जवाब दिया, “दोनों ही कैमरे के लिए इन्फिनिटी पर होते हैं, इसलिए एक साथ फोकस करना तकनीकी रूप से संभव है.”
बता दें कि ISS हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करता है और धरती से करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसलिए इसका सूरज के सामने से गुजरना एक बेहद छोटा और नायाब मौका होता है. एंड्रयू की यह फोटो न सिर्फ एक तकनीकी चमत्कार है, बल्कि यह बताती है कि धैर्य, समय और तैयारी मिलकर असंभव को भी संभव बना सकते हैं.