Jugaad video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक अनोखे और मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो इतने हैरान कर देने वाले होते हैं कि देखने वाला सोच में पड़ जाते हैं और बोलते हैं, "ऐसा भी हो सकता है क्या?" ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्लंबर के अनोखे जुगाड़ ने लोगों को हैरत में डाल दिया है.
इस प्लंबर के दिमाग के आगे सब नतमस्तक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक नल के पास खड़ा है. उसके हाथ में एक चाबी है, जिसे वह नल के ऊपर लगाता है और हल्का सा घुमा देता है. बस इतना करते ही नल से पूरे जोर से पानी गिरने लगता है. नल के साथ ऐसा जादू देखकर हर कोई हैरान रह गया. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे नल में कोई स्पेशल लॉकिंग सिस्टम लगाया गया है, जो सिर्फ उसी चाबी से चालू होता है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वीडियो देखकर हो जाएंगे फैन!
इस वीडियो को फेसबुक पर ‘@Bromas de parejas’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा, "भाई, ये है असली देसी जुगाड़." दूसरे ने लिखा , "प्लंबर साहब को 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए." तीसरे ने लिखा, "इस प्लंबर को तो इंजीनियरिंग की डिग्री दे दो, कमाल कर दिया." एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "IIT वालों को इससे सीखना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो असली जुगाड़ू निकला. प्लंबर साहब को सलाम.” एक और यूजर ने मजाक में लिखा, “ये तो असली जुगाड़ू निकला, प्लंबर साहब को सलाम.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इंजीनियरिंग छोड़ो, ये प्लंबर तो सुपरस्टार है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चाबी लगाते ही नल चालू, ये है हमारा देसी टैलेंट.”