trendingNow12792997
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

पुलिस ऑफिसर ने जैसे ही बच्चों को क्रिकेट खेलता देखा, गाड़ी रोककर किया ऐसा काम; बार-बार देखेंगे Video

Police Officer Viral Video:  सालों बाद अब जब भी दोबारा मौका मिलता है तो कोशिश जरूर करते हैं कि वो बचपन में फिर लौट सके. कुछ ऐसा ही एक पुलिस ऑफिसर के साथ हुआ जब उन्होंने कुछ बच्चों को ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते हुए देखा.

 
पुलिस ऑफिसर ने जैसे ही बच्चों को क्रिकेट खेलता देखा, गाड़ी रोककर किया ऐसा काम; बार-बार देखेंगे Video
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 09, 2025, 11:20 AM IST
Share

Police Officer Playing Cricket Video: जब भी आप अपने बचपन को याद करते हैं तो मैदान में खेलने वाले पल तो जरूर याद आते होंगे. इतना ही नहीं, लोग अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती और गुजारी गई यादें संजोकर रखते हैं लेकिन सालों बाद अब जब भी दोबारा मौका मिलता है तो कोशिश जरूर करते हैं कि वो बचपन में फिर लौट सके. कुछ ऐसा ही एक पुलिस ऑफिसर के साथ हुआ जब उन्होंने कुछ बच्चों को ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते हुए देखा.

पुलिस ऑफिसर को याद आया बचपन

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ बच्चे ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रहे होते हैं और उसी वक्त पुलिस ऑफिसर ने अपनी गाड़ी रोकी और फिर पैदल चलते हुए ग्राउंड पर पहुंचे. उन्होंने एक बच्चे से बैट मांगा जो सिर्फ एक लकड़ी का फट्टा था. एक-दो बॉल खेलने के बाद वह बेहद ही खुश नजर आए. पुलिस ऑफिसर ने यह भी नोटिस किया कि बच्चों ने विकेट सिर्फ ईंटों का बनाया था. इसके बाद वह अपनी गाड़ी के पास गए और फिर वहां से प्लास्टिक की विकेट, अच्छी क्वालिटी का बल्ला और गेंद लाकर उन बच्चों को गिफ्ट में दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vimal kumar (@thehelpingcop)

 

वीडियो पर लोगों ने कही ऐसी बातें

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thehelpingcop नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. ऑफिसर का नाम विमल कुमार है, जिन्होंने खुद इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इन्हें देखकर मेरी बचपन की यादें ताजा हो गईं." वीडियो को करीब आठ लाख लोगों ने लाइक किया, जबकि व्यूज मिलियन्स में है. इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "रियल हीरो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप एक प्रेरणास्रोत हैं."

इस पर ऑफिसर विमल कुमार ने जवाब में लिखा, "आप सभी ने जो प्यार दिखाया है, उसके लिए मैं शब्दों से परे हूं. हमेशा आभारी रहूंगा!मैं यहां एक उद्धरण भी देना चाहूंगा जो हमेशा मुझे प्रेरित करता है- “देने से कोई गरीब नहीं होता” इसलिए वीडियो से संदेश लें और सुनिश्चित करें कि आप हमेशा जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं."

Read More
{}{}