trendingNow12869404
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: सड़क से लेकर गलियों में भर गया बाढ़ का पानी, नहीं है आने-जाने की जगह! फिर निकाला सब्जी बेचने का अनोखा तरीका

Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सब्जी वाले को अनोखे तरीके के साथ सब्जियां बेचते देखा जा रहा है. आइए वायरल वीडियो देखते हैं.

Video: सड़क से लेकर गलियों में भर गया बाढ़ का पानी, नहीं है आने-जाने की जगह! फिर निकाला सब्जी बेचने का अनोखा तरीका
Simran Singh|Updated: Aug 06, 2025, 12:34 PM IST
Share

Video Viral: कहते हैं काम करने वाले बहाने नहीं ढूंढ़ा करते हैं, वो काम किया करते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जिसे ये पता चलता है कि अगर कुछ करना चाहों तो रास्ता खुद-ब-खुद बन जाता है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हर तरफ बाढ़ के पानी का भराव है और लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। घरों के अंदर तक पानी काफी भरने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गलियों से लेकर सड़क तक में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण सब्जी से लेकर अन्य जरूरतों का सामान भी लेने जाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में एक शख्स ने आपदा को अवसर बना लिया है। वायरल वीडियो में एक सब्जी वाला अनोखे तरीके से सब्जी बेचते दिख रहा है.

सब्जी बेचने का अनोखा तरीका वायरल

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक सब्जी वाला नाव पर सब्जी बेच रहा है। घरों-घरों तक सब्जी पहुंच जाए और शख्स का भी गुजारा हो जाए, इस सोच के साथ शख्स ये कदम तारीफ करने लायक है। सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो दिखा रहा है कि एक शख्स नाव को चलाते हुए सब्जी की बिक्री कर रहा है।

‘किसी का पेट भर रहा तो किसी का घर चल रहा है’

इस शख्स के अनोखे अंदाज को काफी लोगों ने पसंद किया है। प्रायगराज में पानी भरने से निकलना मुश्किल है लेकिन शख्स ने अनोखे अंदाज में सब्जी की बिक्री करने का सोचा। इसके लिए नाव में सब्जियों को रखा और बेचने के लिए गलियों-गलियों जाने लगे। इस पहल से कई लोगों के लिए सब्जी खरीदना आसान होगा और शख्स भी अपनी कमाई कर सकेगा।

लोगों ने क्या कहा?

वायरल वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग कमेंट रहे। एक ने लिखा- ‘किसी का पेट भर रहा तो किसी का घर चल रहा है इसमें गलत क्या है’ दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘भइया जी वो सब्जी वाला है अंबानी नहीं उसको तो हर हाल में अपने घर वालों के लिए सोचना पड़ेगा.’ तीसरे यूजर ‘इसलिए अपना प्रयागराज महान है.’ एक यूजर ने लिखा कि वेनिस शहर हो गया अपना इलाहाबाद.

Read More
{}{}