Python Vs Crocodil Viral Video: जंगल में जब दो खतरनाक शिकारी आमने-सामने आ जाएं तो नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर और मगरमच्छ के बीच खौफनाक जंग छिड़ी हुई है. दोनों ही खतरनाक जीव अपने-अपने शिकार के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार वे एक-दूसरे से भिड़ गए। इस भीषण मुकाबले को देखकर लोग हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर धमाल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मगरमच्छ ने अजगर को अपने मजबूत जबड़ों में जकड़ लिया है और उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा. मगरमच्छ बार-बार अजगर को अपने मुंह में दबाकर पटकता है, जबकि अजगर जान बचाने के लिए खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) July 23, 2025
खूनी जंग का नजारा
वीडियो में अजगर भागने की कोशिश करता है, लेकिन मगरमच्छ उसकी हर चाल को नाकाम कर देता है. अजगर अपनी लचकदार देह से बचने की जुगत लगाता है, मगर मगरमच्छ का जबड़ा इतना मजबूत है कि अजगर का हर वार बेकार साबित हो रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे मगरमच्छ अजगर को जिंदा निगल जाएगा.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल इस वीडियो को सोशस मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर Damn Nature You Scar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, 'तक का सबसे खतरनाक लड़ाई." वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं, क्योंकि इसमें जंगल के असली शिकारी की ताकत और जानलेवा हमला साफ झलकता है.