trendingNow12865965
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Trending Quiz : दुनिया का वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?

Trending Quiz : जीके और पढ़ाई का रिश्ता एकदम अलग है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से हैं. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो.  

Which is that animal in the world which has not been captured till date
Which is that animal in the world which has not been captured till date
Shiv Govind Mishra|Updated: Aug 03, 2025, 05:20 PM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब 1 - परछाई, किसी भी अवस्था में गीली नही होती.

सवाल 2 - कौन सी चीज है जो इंसान पानी में खाता है?
जवाब 2 - इसका जवाब गोता है, इंसान पानी में गोते खाता है.

सवाल 3 - ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है? 
जवाब 3 - वह ठोकर है जो खाने से पहले नहीं दिखती है.

सवाल 4 - ऐसी कौन सी चीज है जो दो बार फ्री मिलती है?
जवाब 4 - दरअसल, वो चीज है हमारे दांत, जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलते हैं पर तीसरी बार नहीं मिलते.

सवाल 5 - दुनिया का वो कौन सा जानवर है, जिसे आज तक कैद नहीं किया जा सका?
जवाब 5 - दरअसल, वो जानवर है भेड़िया, जिसे आज कर किसी ने कैद करने व पालने की हिम्मत नहीं दिखाई, क्योंकि भेड़िया वो जानवर है जिसे कैद में रहने की आदत नहीं है और अगर आप उसे सालों तक भी कैद करके पालते हैं, तो वो सालों बाद भी मौका मिलते ही आपको मार देगा. इसलिए भेडिये को आज तक नहीं पाला गया है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 

Read More
{}{}