trendingNow12855694
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Trending Quiz : वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा हो जाता है?

Trending Quiz : क्विज को सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग दुनिया-जहान की जिज्ञासा मिटाने और अपना जीके मजबूत करने के लिए टेंडिंग क्विज के सवालों में दिलचस्पी ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले GK के सवालों को हल करने में मदद कर सकते हैं.  

Which is that fruit which is sweet when raw and becomes sour after ripening
Which is that fruit which is sweet when raw and becomes sour after ripening
Shiv Govind Mishra|Updated: Jul 26, 2025, 09:24 AM IST
Share

General Knowledge Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए क्विज के सवाल किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्विज और इंटरनेट की वजह से आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. बच्चे इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों में खूब रुचि ले रहे हैं. हर प्रतियोगी परीक्षा में General Knowledge का एक अहम पेपर होता है, जिसमें दुनियाभर के तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा हो जाता है?
जवाब 1 - दरअसल, अनानास ही वो फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने के बाद खट्टा लगता है.

सवाल 2 - ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गिरने के बाद भी गीली नहीं होती?
जवाब 2 - परछाई, किसी भी अवस्था में गीली नही होती.

सवाल 3 - वो कौन सी चीज है, जिसे आधा खाने पर भी वह 'पूरी' ही रहती है? 
जवाब 3 - बता दें, कि छोले-पूरी वाली पूरी आधी खाने के बाद भी पूरी ही रहती है.

सवाल 4 - बताएं आखिर वो कौन सा फूल है, जो 12 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब 4 - बता दें कि 12 साल में केवल एक बार खिलने वाले फूल का नाम है नील कुरिंजी.  

सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खा तो सकते हैं पर देख नहीं सकते? 
जवाब 5 - हवा ऐसी चीज है ,जिसे हम खा सकते हैं परंतु देख नहीं सकते.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 

Read More
{}{}