Rameshwaram Cafe Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रामेश्वरम कैफे के बेंगलुरु एयरपोर्ट स्थित आउटलेट पर कुछ लोगों ने झूठा आरोप लगाया कि खाने में कीड़ा मिला है. यह घटना 24 जुलाई 2025 की सुबह हुई. कैफे प्रबंधन का कहना है कि 5-7 व्यक्तियों के एक समूह ने जानबूझकर हंगामा खड़ा किया और पैसे ऐंठने की कोशिश की.
क्या था पूरा मामला?
रामेश्वरम कैफे के मुताबिक, उन लोगों ने कैफे में परोसे गए खाने में कीड़ा होने का झूठा आरोप लगाया. इसके बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो वे इस कथित वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. थोड़ी देर बाद कैफे को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें 25 लाख रुपये नकद की मांग की गई.
Press Release pic.twitter.com/KgvVOpwGFu
— The Rameshwaram Cafe (@RameshwaramCafe) July 24, 2025
कैफे ने क्या कार्रवाई की?
एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे प्रबंधन ने तुरंत बेंगलुरु एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन (BIAL) में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले में बीएनएस यू/एस-308(2), 351(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. कैफे का कहना है कि यह पूरी तरह से ब्लैकमेल और रंगदारी का मामला है, जिससे उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई.
झूठे आरोप क्यों लगते हैं?
ऐसे मामले अक्सर वायरल वीडियो और सोशल मीडिया की ताकत का गलत इस्तेमाल करके पैसे ऐंठने की कोशिश के लिए होते हैं. लोग जानते हैं कि एक नकारात्मक खबर किसी रेस्तरां या ब्रांड की इमेज को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं ताकि उन आरोपियों को पकड़ा जा सके जिन्होंने इस तरह की धमकी दी.
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रामेश्वरम कैफे के समर्थन में खड़े हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे फर्जी आरोप लगाकर पैसों की मांग करना शर्मनाक और गैरकानूनी है.