trendingNow12741575
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

India's Got Latent विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने शेयर की खुशी, यूट्यूब से मिला डायमंड प्ले बटन

Ranveer Allahbadia viral Post: India's Got Latent विवाद के बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने यूट्यूब का डायमंड प्ले बटन हासिल किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जताई और 10 साल की मेहनत को याद किया. सुप्रीम कोर्ट से पासपोर्ट वापसी के बाद वे फिर से सफर पर निकल पड़े हैं.

India's Got Latent विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने शेयर की खुशी, यूट्यूब से मिला डायमंड प्ले बटन
Shivam Tiwari|Updated: May 04, 2025, 06:10 AM IST
Share

India’s Got Latent: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें लोग BeerBiceps के नाम से जानते हैं, उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक एक तस्वीर शेयर किया. उन्हें यूट्यूब की तरफ से मिला डायमंड प्ले बटन अपने इंस्टाग्राम पर अनवील किया. ये अवॉर्ड उन्हें 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स पार करने के लिए मिला है.

10 साल की मेहनत का इनाम

रणवीर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने 10 साल के यूट्यूब सफर को दिखाया. इस वीडियो में उनके शुरुआती दिनों से लेकर देश की नामी हस्तियों के साथ किए गए पॉडकास्ट तक की झलक देखने को मिली. वीडियो में वे एक कपड़े से डायमंड प्ले बटन को हटाते हुए नजर आते हैं, जो उनके लिए एक सपने के पूरे होने जैसा पल था.

 

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वडाला का एक बच्चा इस दिन का सपना देखता था… बड़ा सोचो। पिछले 10 सालों के लिए धन्यवाद.”

विवाद के बाद मिली राहत

 

यह खुशी का मौका ऐसे समय पर आया है जब रणवीर हाल ही में India’s Got Latent शो के विवाद से गुजरे हैं. शो में की गई एक टिप्पणी के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि, कई FIR भी दर्ज हुई थीं. रणवीर ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और नेशनल कमीशन फॉर वीमेन को लिखित माफीनामा भी भेजा.

कोर्ट से मिली राहत 

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उन्हें बड़ी राहत दी और उनका पासपोर्ट लौटाने का आदेश दिया, जिससे वे फिर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकें. कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद रणवीर ने एयरपोर्ट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे बिजनेस क्लास में बैठे मुस्कुरा रहे थे.

Read More
{}{}