Egg Sold In Britain: जब भी अंडा का नाम सुनते हैं तो सबसे पहले मन में सफेद या ब्राउन रंग का अंडा ही जेहन में आता है और उसकी कीमत के बारे में सोचेंगे तो ज्यादा से ज्यादा 7 या 15 रुपये तक ही सोच पाएंगे, लेकिन क्या आपको मालूम है कि दुनिया एक अनोखा अंडा भी है जिसे खरीदने के लिए दुनियाभर के लोग टूट पड़े. हाल ही में ब्रिटेन में एक अंडे की नीलामी 43,000 रुपये ($500) में हुई. सवाल यह है कि यह अंडा इतना खास क्यों था?
ऐसा अंडा पहले कभी नहीं देखा
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के फेंटन फार्म में एक बिल्कुल गोल अंडा मिला. सामान्य अंडे के सिरे नुकीले और बीच में पतले होते हैं, लेकिन यह अंडा हर तरफ से गोल था. ऐसा अंडा लाखों में एक बार मिलता है. इसकी खासियत की वजह से इसे नीलामी में बेचा गया. नीलामी से मिले पैसे डेवोन रेप क्राइसिस ऑर्गनाइजेशन को दान कर दिए गए. फार्म में काम करने वाली एलिसन ग्रीन को तीन साल में 30,000 अंडे देखने का अनुभव है. लेकिन उन्होंने ऐसा अंडा पहले कभी नहीं देखा. जनवरी में यह अंडा मिला तो उन्होंने इसे नमक में रखकर सुरक्षित किया.
खरीदने वाला क्या इसे खाएगा?
एलिसन ग्रीन को लगता है कि खरीदने वाला इसे खाएगा नहीं, बल्कि इसकी दुर्लभता के लिए संभालकर रखेगा. ग्रीन ने सोचा था कि अगर कीमत कम रही तो वह खुद इसे खरीद लेंगी. लेकिन आखिरी बोली देखकर वह हैरान रह गईं. यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा गोल अंडा मिला हो. 2023 में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को भी ऐसा ही अंडा मिला था.
सामान्य अंडे का आकार गोल नहीं होता. गोल अंडा बहुत कम देखने को मिलता है, इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा हुई. यह अंडा सिर्फ कीमत के लिए नहीं, बल्कि अपनी अनोखी बनावट के लिए भी चर्चा में रहा. नीलामी में लोगों ने इसे खरीदने में बहुत रुचि दिखाई. 43,000 रुपये में बिकने के बाद यह पैसा एक अच्छे काम के लिए इस्तेमाल हुआ. डेवोन रेप क्राइसिस ऑर्गनाइजेशन महिलाओं की मदद के लिए काम करता है. इस अंडे की नीलामी से मिली रकम से कई लोगों को फायदा होगा.