Reddit Viral Post: अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है और इसकी चमक-धमक आज भी लाखों भारतीयों को खूब पसंद आता है. वहीं कई भारतीय पढ़ाई, नौकरी, बेहतर लाइफस्टाइल और फ्रीडम के सपनों के पीछे भागते हुए अमेरिका जाना चाहते हैं. लेकिन हाल ही में अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं, नस्लवाद, सख्त वीजा नियम और ट्रंप प्रशासन की नीतियों ने इस सपने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म Reddit पर एक यूजर ने जब पूछा कि "अब भी अमेरिका ही क्यों?
नस्लवाद और फायरिंग की घटनाएं बढ़ीं
अमेरिका में नस्लवाद कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल के वर्षों में यह और ज्यादा खुलकर सामने आने लगा है. भारतीय, एशियाई और अफ्रीकी लोगों को कई बार नस्लीय कमेंट, भेदभाव या हिंसा का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्कूल, मॉल, ऑफिस कहीं भी फायरिंग हो सकती है. अमेरिका में गन कल्चर इतना गहरा है कि रोज़ गोलीबारी की खबरें आना आम बात हो गई है.
Comment
byu/Brave_Ticket9660 from discussion
innri
वीजा और ग्रीन कार्ड की दिक्कतें
डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी और सख्त हो गई है. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए वीजा प्रोसेस और ज्यादा मुश्किल हो गया है, जबकि ग्रीन कार्ड पाने की कतार 150 साल तक लंबी बताई जा रही है, जिससे अमेरिका में परमानेंट सेटल होना और मुश्किल हो गया है.
फिर भी क्यों पसंद है अमेरिका?
एक शख्स Reddit पर पोस्ट करते हुए लिखा, यूज़र ने आगे लिखा, "फिर भी लोग वहां जाना चाहते हैं. क्यों? क्या वजह है, करियर के मौके? अच्छी सैलरी? 'अमेरिकन ड्रीम' का ख्याल? या फिर बाक़ी विकल्प इससे भी बदतर हैं? मैं उन लोगों से सुनना चाहूंगा जिन्होंने हाल ही में अमेरिका में बसने का फैसला लिया है या अभी भी वहां जाने की योजना बना रहे हैं" इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब लोग सवाल उठाने लगे हैं कि क्या अमेरिका वाकई अभी भी बेहतर भविष्य का रास्ता है? कोई कहता है. "ये बस एक टूल है, मंज़िल नहीं", तो कोई इसे ब्रेनवॉश बता रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लाखों लोग अब भी अमेरिका जाने का सपना देख रहे हैं.