trendingNow12645940
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बॉयफ्रेंड किराए पर लो ₹389 में... वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब ऑफर, पुलिस को कर दी शिकायत

Rent A Boyfriend: वैलेंटाइन डे के मौके पर बेंगलुरु में कुछ ऐसे पोस्टर सामने आए हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है. इन पोस्टरों में लिखा, "बॉयफ्रेंड किराए पर लो." साथ ही एक क्यूआर कोड भी दिया गया है.

 
बॉयफ्रेंड किराए पर लो ₹389 में... वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब ऑफर, पुलिस को कर दी शिकायत
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 14, 2025, 01:47 PM IST
Share

Valentine's Day: वैलेंटाइन डे के मौके पर बेंगलुरु में कुछ ऐसे पोस्टर सामने आए हैं, जिन्होंने लोगों को हैरान कर दिया है. इन पोस्टरों में लिखा, "बॉयफ्रेंड किराए पर लो." साथ ही एक क्यूआर कोड भी दिया गया है. सिर्फ ₹389 में एक दिन के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर मिलने का ऑफर दिया गया है, जिसके चलते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जनता में आक्रोश है. पोस्टरों में लिखा, "वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड नहीं है? तो एक दिन के लिए रेंटल बॉयफ्रेंड ले लो."

 

₹389 में एक दिन का बॉयफ्रेंड!

बदमाशों ने बेंगलुरु के जयनगर और बनाशंकरी इलाकों में दीवारों पर ये पोस्टर चिपकाए हैं. पोस्टरों में लिखा, 'बॉयफ्रेंड किराए पर लो सिर्फ ₹389 स्कैन मी.' जिसका मतलब है कि कोई सिर्फ ₹389 में एक दिन के लिए बॉयफ्रेंड किराए पर ले सकता है. ये पोस्टर जयनगर के 8वें ब्लॉक और बनाशंकरी बीडीए कॉम्प्लेक्स के पास देखे गए हैं.

 

जनता का गुस्सा

जनता ने इन अजीबोगरीब पोस्टरों पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर बेंगलुरु पुलिस को टैग करते हुए उनसे मांग की है कि ऐसे पोस्टर लगाकर शहर की संस्कृति को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. लोगों का कहना है कि इस तरह के विज्ञापन समाज के लिए गलत संदेश देते हैं और युवाओं को गुमराह करते हैं. फिलहाल, ये पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं और लोग इस तरह के ऑफर्स की आलोचना कर रहे हैं.

 

कई लोग इसे वैलेंटाइन डे का मजाक बता रहे हैं, तो कुछ इसे समाज के लिए खतरनाक ट्रेंड बता रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर  इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में  इस तरह के विवादित विज्ञापनों और उनके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर बहस छेड़ दी है.

Read More
{}{}