trendingNow12514327
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

श्रद्धांजलि में सलामी देते वक्त बिहार पुलिस की राइफल हुई मिस फायर, सामने आया चौंकाने वाला Video

Bihar Police: बिहार पुलिस के एक और मिस फायर मामले ने सभी को चौंका दिया. इस बार मामला बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट का है, जहां राजद के पूर्व मंत्री और 9 बार के विधायक श्रीनारायण यादव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सशस्त्र सलामी दी जा रही थी.

 
श्रद्धांजलि में सलामी देते वक्त बिहार पुलिस की राइफल हुई मिस फायर, सामने आया चौंकाने वाला Video
Zee News Desk|Updated: Nov 14, 2024, 02:35 PM IST
Share

Begusarai News: बिहार पुलिस के एक और मिस फायर मामले ने सभी को चौंका दिया. इस बार मामला बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट का है, जहां राजद के पूर्व मंत्री और 9 बार के विधायक श्रीनारायण यादव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सशस्त्र सलामी दी जा रही थी. इस दौरान, पुलिस की राइफल से मिस फायर हुआ, जो एक बार फिर बिहार पुलिस के हथियारों और उनकी ट्रेनिंग पर सवाल उठा गया है.

यह भी पढ़ें: जेल से भी बदतर है ऑफिस? न फोन, न बातचीत... घटिया माहौल पर एम्प्लाई ने खोली बॉस की पोल

सलामी के दौरान मिस फायर की घटना

यह घटना 13 नवंबर 2024 की रात की है, जब श्रीनारायण यादव का अंतिम संस्कार गंगा तट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस बल के जवान उनके सम्मान में सशस्त्र सलामी दे रहे थे. सलामी के लिए 8 जवानों की एक कतार तैयार की गई थी, और फायर का आदेश दिया गया. लेकिन जैसे ही फायर का आदेश हुआ, सात जवानों ने फायर किया, जबकि एक जवान की राइफल में मिस फायर हो गया.

 

 

वीडियो में साफ दिखा मिस फायर का दृश्य

घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पहले फायर का आदेश देते समय एक जवान की राइफल में कोई समस्या आ गई और उसकी राइफल फंस गई. बाद में दूसरे जवान ने उसकी राइफल को ठीक किया और फिर फायर का आदेश दिया गया. इस बार फिर से राइफल से मिस फायर हुआ. इसके बाद अन्य जवानों ने सलामी की प्रक्रिया को पूरा किया. कुल मिलाकर, 8 में से 7 जवानों ने सही समय पर फायर किया, लेकिन एक जवान की राइफल ने फायर नहीं किया.

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही थी जॉब तो जुगाड़ से किया ऐसा काम, अब इस कंपनी ने कहा- मेरे यहां आ जाओ, भाई

श्रीनारायण यादव की अंतिम यात्रा

राजद के दिग्गज नेता श्रीनारायण यादव का निधन पटना में लंबी बीमारी के बाद हुआ था. उनके निधन के बाद, उनके समर्थक और रिश्तेदार उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. उनके पार्थिव शरीर को साहेबपुर कमाल लाया गया, जहां हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया. बुधवार की रात को गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस दौरान पुलिस द्वारा सशस्त्र सलामी दी जा रही थी.

रिपोर्ट: राजीव कुमार

Read More
{}{}