Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी अजीब है. यहां रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी डांस, कभी झगड़े, तो कभी जानवरों की लड़ाई. ऐसे में अक्सर सांप और नेवले की भिड़ंत के वीडियो चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. इन दिनों दो सांपों का रोमांस करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. यह नजारा देखकर लोग चौंक गए हैं क्योंकि आमतौर पर सांपों को देखकर लोग डरते हैं, लेकिन इस वीडियो में लोग खड़े होकर उन्हें निहार रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. ये नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खुले पार्क में सांपों का रोमांस, देखकर लोग हुए हैरान
वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में दो सांप एक-दूसरे के साथ रोमांस कर रहे हैं. ये नजारा एक पेड़ के पास का है, जहां कुछ लोग पास खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं, जबकि कुछ लोग आपस में बातें करते दिख रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि वहां बच्चे से लेकर बड़े तक इस नजारे को देख रहे हैं, जबकि आमतौर पर लोग सांपों को देखकर डरते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसे निजी पल में जानवरों को तंग करना और वीडियो बनाना सही नहीं है. हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @akashgautam_288 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 37 लाख से ज्यादा लोग देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इस लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, “ये कोई सर्कस नहीं है, थोड़ी इंसानियत दिखाओ.” एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब प्रेमी मिल रहे हों, तो उन्हें देखने नहीं, समझने की ज़रूरत होती है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, , “बच्चों को क्या सिखा रहे हैं आप लोग?” जानकारी के मुताबिक, सांपों के मिलन का एक तय मौसम होता है जब वे एकांत जगह की तलाश करते हैं ताकि वे स्वाभाविक रूप से प्रजनन प्रक्रिया को पूरा कर सकें.