trendingNow12702824
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: लाल जोड़े में आई रूसी दुल्हन, देखते ही दूल्हे ने कर डाली ऐसी हरकत, मेहमान भी रह गए दंग!

Indian bride Chintamani Diana wedding look Viral: रूसी लड़की चिंतामणि डायना ने भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर बंगाली एक्टर गौरव मंडल से वृंदावन में शादी की. लाल जोड़े में सजी डायना को देखकर दूल्हा हैरान रह गया. शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग उन्हें राधारानी और दूल्हे को कृष्ण जैसा बता रहे हैं.  

Viral Video: लाल जोड़े में आई रूसी दुल्हन, देखते ही दूल्हे ने कर डाली ऐसी हरकत, मेहमान भी रह गए दंग!
Shivam Tiwari (Intern)|Updated: Apr 02, 2025, 10:08 AM IST
Share

Trending Video: शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खास पल होता है. हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे और सबकी नजरें उसी पर टिकी रहें. हाल ही में एक ऐसी ही अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक रूसी लड़की भारतीय दुल्हन बनी और उसकी खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह गया.

दरअसल, चिंतामणि डायना रूस में पैदा हुई थीं, भारतीय संस्कृति से इतनी प्रभावित हुईं कि वह वृंदावन आकर बस गईं. यहां आकर उन्होंने बंगाली टेलीविजन एक्टर गौरव मंडल से शादी कर ली. हालांकि, उनकी शादी को काफी समय हो चुका है, लेकिन अब उनके शादी के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

 

लाल जोड़े में दिखी रूसी दुल्हन

शादी वृंदावन के रंगजी मंदिर में हुई, जहां चिंतामणि लाल जोड़े में बिल्कुल भारतीय दुल्हन की तरह सजी हुई थीं. उनके लहंगे पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी थी, जिससे उनका लुक और भी खास लग रहा था. दुल्हन के इस रूप को देखकर दूल्हे गौरव मंडल खुद को रोक नहीं पाए और शादी के मंडप में पहुंचते ही उन्हें देखकर खुशी से झूम उठे. उन्होंने दुल्हन की तारीफ करते हुए सबके सामने उन्हें "सबसे खूबसूरत दुल्हन" कह दिया, जिससे वहां मौजूद मेहमान भी हैरान रह गए और तालियां बजाने लगे.

हल्दी सेरेमनी में भी डायना का लुक 

हल्दी सेरेमनी में भी डायना का लुक कमाल का था. उन्होंने गोल्डन लहंगा पहना था, जिसे साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया गया था. उन्होंने इसके साथ सफेद मोतियों की चोकर माला, झुमके और बिंदी पहनी हुई थी. हाथों में भी उन्होंने गजरे के साथ मोतियों की ज्वेलरी पहनी थी, जिससे वह किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. कई लोग दूल्हे को भगवान कृष्ण जैसा बता रहे हैं, जबकि दुल्हन को राधारानी की तरह सुंदर कह रहे हैं. इंटरनेट पर लाखों लोग उनकी तारीफ कर चुके हैं और शादी को राधा-कृष्ण के विवाह से जोड़कर देख रहे हैं. यह शादी न केवल दो लोगों के प्यार का उदाहरण बनी, बल्कि यह दिखाती है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. जब दो दिल एक-दूसरे के लिए धड़कते हैं तो वे किसी भी संस्कृति या देश की परवाह नहीं करते.

 

 

Read More
{}{}