trendingNow12786445
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: बाप रे! बेकाबू सांड ने शख्स पर किया ऐसा जानलेवा हमला, पहले सींग से पटका फिर..., CCTV देख उड़ जाएंगे होश

Saand Ke Attack ka Viral Video: एक बेकाबू सांड ने सड़क पर खड़े बुजुर्ग शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया. वीडियो में सांड ने बुजुर्ग को सींगों से पटका और घसीटा. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इसे गंभीर समस्या बताया.

WATCH: बाप रे! बेकाबू सांड ने शख्स पर किया ऐसा जानलेवा हमला, पहले सींग से पटका फिर..., CCTV देख उड़ जाएंगे होश
Shivam Tiwari|Updated: Jun 04, 2025, 01:45 PM IST
Share

Bull Attacked On Man Video: एक बेकाबू सांड ने एक बुजुर्ग शख्स पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सांड अचानक शख्स के पास आता है और गुस्से में उसकी तरफ हमला कर देता है. यह हमला इतना भयानक था कि देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सांड ने पहले शख्स को अपने सींगों से जोरदार पटका, फिर उसे जमीन पर गिराकर घसीटना शुरू कर दिया.

सांड ने शख्स किया जानलेवा हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स एक लाल रंग की स्कूटी के पास खड़ा हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद अचानक सांड ने उसके करीब आकर अचानक से हमला बोल दिया. सांड ने बुजुर्ग की टक्कर लगाई और फिर सींग से जोरदार पटका. बुजुर्ग सड़क पर गिर गया, लेकिन सांड का हमला यहीं खत्म नहीं हुआ. वह शख्स को घसीटते हुए लगातार चोटें पहुंचाता रहा. जैसे कोई रेसलर हो, सांड लगातार शख्स पर चढ़कर हमला करता रहा. उसे छोड़ने का नाम तक नहीं ले रहा था. कुछ देर बाद आसपास के लोग और कुत्ते वहां आ गए, लेकिन सांड इतना भड़का हुआ था कि उन पर भी हमला करने लगा. स्थिति काफी खतरनाक हो गई थी. इस दौरान मोहल्ले के कुछ लोग जल्दी-जल्दी वहां पहुंचकर डंडे लेकर सांड को भगाने लगे. थोड़ी देर बाद ही वह शख्स सांड के चंगुल से बच पाया। हालांकि, शख्स जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा था और उसे तुरंत इलाज की जरूरत थी.यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसेक बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जबकि यह घटना कब की है और कहां की हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है. 

 

 

रोंगटे खड़े करने वाला CCTV वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "सड़क पर खड़े शख्स पर सांड ने किया जानलेवा हमला." जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रह हैं. वीडियो पर लोगों ने सांड के बढ़ते आतंक पर चिंता जताई है. कई यूजर्स ने लिखा कि भारत में आवारा सांड बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं और प्रशासन को तुरंत इस मामले में कदम उठाने चाहिए. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि हो सकता है सांड लाल रंग देखकर भड़क गया हो, क्योंकि कई बार सांड लाल रंग को उकसाने वाला मानते हैं. वहीं कुछ ने कहा कि खुले घूम रहे सांड खतरनाक हो सकते हैं और वे राह चलते लोगों के लिए खतरा बन गए हैं.

Read More
{}{}