trendingNow12652767
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

24 साल की उम्र में 83 लाख की सेविंग! इस लड़की ने सिखाया पैसे बचाने का तरीका

Trending News: एक युवती ने अपनी बचत से सबको चौंका दिया है. आजकल की युवा पीढ़ी जहां खुलकर खर्च करने में विश्वास रखती है, इस युवती ने कम उम्र में ही अच्छी खासी बचत कर ली है.

 
24 साल की उम्र में 83 लाख की सेविंग! इस लड़की ने सिखाया पैसे बचाने का तरीका
Alkesh Kr Kushwaha|Updated: Feb 19, 2025, 06:25 PM IST
Share

Woman Saved Rs 83 Lakh: एक युवती ने अपनी बचत से सबको चौंका दिया है. आजकल की युवा पीढ़ी जहां खुलकर खर्च करने में विश्वास रखती है, इस युवती ने कम उम्र में ही अच्छी खासी बचत कर ली है. उसका सादा जीवन और आर्थिक लक्ष्यों के प्रति समर्पण उन सभी के लिए एक सबक है जो अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं.

 

कमाई से ज्यादा जरूरी है बचत

पैसे बचाना कमाने से ज्यादा मुश्किल माना जाता है. कई लोगों की आमदनी तो अच्छी होती है, लेकिन अपने पैसों को सही से मैनेज करना और  बढ़ाना एक अनुशासन और रणनीति की मांग करता है. इस युवती का कम उम्र से ही बचत करने का दृढ़ संकल्प दिखाता है कि आर्थिक समझदारी से  कितने बड़े परिणाम हासिल किए जा सकते हैं. द सन के अनुसार, 24 वर्षीय मिया मैकग्राथ ने 83 लाख रुपये की बचत की है.

 

फैशन इंडस्ट्री में एक अकाउंट मैनेजर के रूप में काम करते हुए, मिया अपने ग्लैमरस फील्ड के चकाचौंध से दूर रहती है. वह घर पर खाना बनाती है, अपनी कॉफी खुद बनाती है और अनावश्यक खर्चों से बचने के लिए पानी की बोतल साथ रखती है. महंगे कॉस्मेटिक्स और कपड़ों की परवाह किए बिना, वह किफायती विकल्पों को चुनती है और सेकंड-हैंड कपड़े पहनती है.

 

त्याग और मेहनत का फल

मिया का मानना ​​है कि जल्दी रिटायरमेंट और आरामदायक जीवन के लिए त्याग जरूरी है. ऐसा ही एक त्याग है उसका लंबे समय से चला आ रहा साधारण नाश्ता- अंडा और ब्रेड. अपने माता-पिता के साथ रहने से उसे किराया और उससे जुड़े बिलों से मुक्ति मिल गई है. वह सजावट या सप्लीमेंट्स जैसी गैर-जरूरी चीजों पर खर्च करने से बचती है. उसका आखिरी टारगेट 40 साल की उम्र तक 11 करोड़ रुपये की बचत करना है ताकि वह एक घर खरीद सके.

Read More
{}{}