Mobile Addiction Side Effects: स्मार्टफोन जिसका हर कोई आदी है. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक के हाथ में फोन देखने को मिलता है. टेंशन की बात तो ये है कि बच्चों में फोन की लत समय के साथ बढ़ती जा रही है. भले ही वो पढ़ाई के नाम पर हो, PUBG जैसे गेम को खेलने या यूट्यूब पर घंटों तक काटून वीडियो या कोई शो देखना हो, किसी न किसी वजह से बच्चों के हाथ में फोन देखा जा रहा है जो कि सही नहीं है. जरूरी है बच्चों को फोन इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट्स पता हो. माता-पिता ध्यान रखें कि वो बच्चों को फोन न चलाने का ऐसा कारण बता दें कि फोन से दूरी ही बना ले. न समझ आए तो कुछ ऐसा बता दें जो वायरल वीडियो में बच्चे जानते हैं.
जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बच्चों से टीचर ने सवाल किया कि ‘क्यों हमें फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए’ इस सवाल का जवाब बच्चों ने कुछ ऐसा दिया कि वो खुद हैरान रह गई. क्लास रूम में सभी छोटे-छोटे बच्चों के बीच से अंतरंग से जवाब सुनने को मिले.
‘हमें फोन का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए’
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सबसे पहले एक छोटी सी बच्ची जवाब देती है कि आंखें खराब हो जाती है. इसके बाद दूसरा बच्चा कहता है कि क्योंकि आंख में पट्टी लग जाती है. तीसरा बच्चा कहता है कि खून आता है. इसके बाद एक बच्ची कहती है कि फोन देखने से चश्मा लग जाता है. एक और बच्ची बोलती है- ‘हम फोन देखते हैं तो मम्मा-पापा डांटते हैं.’ इस तरह से सभी बच्चों ने अलग-अलग तरह के जवाब दिए. इनमें से एक बच्चा ऐसा भी रहा जिसने कहा कि वो फोन नहीं देखता है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने भी काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं.
यूजर्स ने क्या-क्या कहा?
वायरल वीडियो पर अलग-अलग यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘1. फोन की बैटरी खत्म हो जाएगी.. 2. फोन खराब हो जाएगा.... ये दो जवाब थे सबसे अच्छे’ दूसरे यूजर ने लिखा- लाइट दिमाग में चली जाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा कि फिर भी वे स्कूल के बाद मोबाइल देखेंगे. एक यूजर ने लिखा कि यार इनके जवाब सबको लाजवाब करते हैं. इन सभी मजेदार जवाबों से ये तो साफ ही लोगों को भी ये वीडियो पसंद आई है और इसमें कोई दोराय नहीं कि फोन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. इसका ज्यादा इस्तेमाल करना कई तरह से आंखों के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है.