trendingNow12865279
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video: नहीं देखा होगा बारहखड़ी पढ़ाने का ये अनोखा अंदाज! स्कूल के गुरुजी की क्रिएटिविटी को सलाम, देखें वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनोखे अंदाज में बच्चों को बारहखड़ी पढ़ाया जा रहा है. आइए वायरल वीडियो देखते हैं.

Viral Video: नहीं देखा होगा बारहखड़ी पढ़ाने का ये अनोखा अंदाज! स्कूल के गुरुजी की क्रिएटिविटी को सलाम, देखें वायरल वीडियो
Simran Singh|Updated: Aug 03, 2025, 06:39 AM IST
Share

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह का वीडियो वायरल होता है और कुछ ऐसा भी वीडियो देखने को मिलता है जिससे दिल बाग-बाग हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो को देखकर आप भी महसूस कर सकते हैं. अपने बचपन की यादें भी ताजा कर सकते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक के पढ़ाने के तरीके को आप भी नमन करेंगे. तारीफ करते आपकी भी जुबां थकेगी नहीं. बच्चों को पढ़ना का अंदाजा आपको भी काफी पसंद आ सकता है.

गजब स्टाइल में बच्चे पढ़ रहे हैं बारहखड़ी

बच्चों को बहुत ही अलग अंदाज में टीचर बारहखड़ी पढ़ाती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि क्लास में बच्चे बैठे हैं और वो सभी बारहखड़ी पढ़ रहे हैं. बच्चे बहुत अच्छे तरीके से बारहखड़ी पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और इस तरीके से बच्चों को पढ़ाना उन्हें जल्द शब्दों की पहचान करना भी सीखा सकता है.

बारहखड़ी किसे कहते हैं?

हिंदी वर्णमाला का ऐसा क्रम जिसमें व्यंजनों को स्वरों के साथ जोड़कर लिखते हैं उसे बारहखड़ी कहा जाता है. इसे सीखने के बाद ही हिंदी भाषा में शब्दों को सही तरीके से लिखना और पढ़ाना आ सकता है. शब्दों में मात्रा के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. वायरल वीडियो में इसे ही पढ़ाया जा रहा है. बोर्ड पर सभी मात्राएं हैं और उसके साथ क अक्षर को एक-एक कर मात्रा के साथ लगाकर बारहखड़ी पढ़ाया जा रहा है.

किस स्कूल का वीडियो वायरल?

वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि ये वीडियो कहा का है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये एक ग्रामीण स्कूल का वीडियो है. इसमें नेपाली भाषा में ‘बाह्रखरीमात्राको ज्ञान’ यानी बारहखड़ी मात्राओं का ज्ञान का चार्ट है. इसमें क्रिएटिव तरीके से सिखाया जा रहा है. इस स्कूल के मास्टर बारहखड़ी को अनोखे अंदाज में पढ़ाते दिखे जो हर किसी को अपनी ओर खींच सकता है.

Read More
{}{}