trendingNow12551983
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

साइंटिस्ट कपल ने शादी का कार्ड ऐसा छपवाया, जिसे देखकर लोग बोले- कार्ड है या रिसर्च पेपर!

Viral Wedding Card: हाल ही में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जो दो साइंटिस्ट की शादी का है इस कारण उसके काम का असर अब शादी के कार्ड पर दिख रहा है. इस कार्ड को देखकर लोग हैरान हो गए है. 

साइंटिस्ट कपल ने शादी का कार्ड ऐसा छपवाया, जिसे देखकर लोग बोले- कार्ड है या रिसर्च पेपर!
Shivam Tiwari|Updated: Dec 10, 2024, 12:53 PM IST
Share

Viral Wedding Card: देश में ठंड के मौसम के साथ शादी-ब्याह का भी सीजन चल रहा है. इस शादियों के सीजन में इससे जुड़े वीडियो और फोटो की बाढ़ सी आ गई है. एक तरफ दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियोज चर्चा में होते हैं तो दूसरी ओर शादी के कार्ड भी सुर्खियां बन जाते हैं. हाल ही में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. जो दो साइंटिस्ट की शादी का है. इस वजह से उसके काम का असर अब उनकी शादी के कार्ड पर दिख रहा है. इस कार्ड को देखकर लोग हैरान हो गए है. 

ये भी पढ़ें: Desi Jugaad: न गीजर, न गैस- ठंड में नहाने के लिए शख्स का देसी जुगाड़ का वीडियो हुआ बंपर वायरल

रिसर्च पेपरों को साइंटिस्ट शादी का कार्ड बना दिया

वायरल इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @AgBioWorld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो पूरी तरह से रिसर्च पेपर जैसा दिखाई दे रहा है इस कार्ड को देखकर किसी को भी समझने में मुश्किल हो सकती है कि यह एक शादी का कार्ड है. रिसर्च पेपर एक तरह का निबंध होता है, जिसमें साइंटिस्ट अपने विषय पर गहन अध्ययन और परिणाम लिखते हैं. इन रिसर्च पेपरों को साइंटिस्ट पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जाता है. इस अनोखे शादी के कार्ड को देखकर मेहमानों को भी यह महसूस हो सकता है कि वे किसी शोध पत्र को देख रहे हैं, न कि एक साधारण शादी का निमंत्रण.

ये भी पढ़ें: प्लेन के टॉयलेट में रोमांस, एयरहोस्टेस ने बताया फ्लाइट का हैरान कर देने वाला सच!
 

क्या लिखा है शादी के कार्ड में 

आप सोचेंगे कि शादी के कार्ड के बारे में बताते-बताते हम रिसर्च पेपर के बारे में क्यों बताने लगे! दरअसल, यह शादी का कार्ड भी पूरी तरह से रिसर्च पेपर की तरह डिजाइन किया गया है. इस अनोखे कार्ड में कपल का नाम अलपाती नैमिशा और प्रेम कुमार है, जिनकी शादी 5 दिसंबर 2024 को हुई और रिसेप्शन 8 दिसंबर को हुआ था. कार्ड में रिसर्च पेपर की तरह इंट्रोडक्शन, कंक्लूजन और टेबल जैसी चीजें दी गई हैं, जो आमतौर पर साइंटिस्ट पेपरों में होती हैं. वेडिंग और रिसेप्शन की जानकारी देने के लिए यहां टेबल भी बनाए गए हैं, जो कार्ड को एक शोध पत्र जैसा बना देते हैं.

 

 

वायरल पोस्ट देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं

वायरल इस पोस्ट को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोग इसे लाइक भी किए है. जबकि कई यूजर इस पोस्ट देखखर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उन्हें रिजल्ट,डिस्कशन और रेफरेंस भी एड कर देना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसे बनाने में काफी दिमाग लगाया होगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस देस में कुछ भी हो सकता है." 

Read More
{}{}