trendingNow12774537
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: चंद सेकेंड की देरी और...! मौत को चकमा देकर निकला स्कूटी सवार, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

Viral Road accident video: एक स्कूटी सवार का टैंकर से टकराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसे में वह बाल-बाल बच गया. वीडियो में दिखता है कि स्कूटी फिसलकर टैंकर के नीचे जाती है, लेकिन शख्स चमत्कारी रूप से सुरक्षित रहता है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और इसे किस्मत का करिश्मा मान रहे हैं.

WATCH: चंद सेकेंड की देरी और...! मौत को चकमा देकर निकला स्कूटी सवार, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: May 26, 2025, 11:39 PM IST
Share

Viral accident video:  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की सांसें थम जा रही हैं. वीडियो में एक स्कूटी सवार शख्स सड़क पर ऐसा हादसा झेलता है कि देखने वालों की रूह कांप उठती है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उस हादसे में भी शख्स की जान बच जाती है. लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे.

 स्कूटी सवार ने जैसे-तैसे बचाई ज़िंदगी

वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटी सवार शख्स सड़क किनारे से जा रहा होता है. ट्रैफिक भी ज्यादा नहीं होता, लेकिन तभी एक बड़ा टैंकर पीछे से तेज रफ्तार में आता है. इसी दौरान स्कूटी सवार अचानक असंतुलित हो जाता है और फिसलकर सीधे टैंकर के सामने आ जाता है. एक पल को तो लगता है कि अब इस शख्स की जान नहीं बचेगी. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को हैरान कर देता है. टैंकर का ड्राइवर तुरंत ब्रेक लगाता है और स्कूटी सवार टैंकर के बिलकुल नीचे होते हुए भी बच जाता है. न कोई बड़ा ज़ख्म, न खून, बस कुछ खरोंचें आती हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स बाल-बाल मौत के मुंह से बच निकला. अगर चंद सेकेंड की देरी होती तो शायद नतीजा बहुत भयानक होता.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rising.tech नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. जबकि  72 हजार से ज्यादा बार लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "भाई बहुत किस्मत वाला है, नहीं तो आज RIP हो जाता." वहीं एक और यूज़र ने मज़ाक में लिखा, "लगता है यमराज भी इस दिन छुट्टी पर थे."

Read More
{}{}