Knowledge News: आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवाल और चर्चाएं होती हैं जिनका कोई खास मतलब नहीं होता. लेकिन फिर भी, लोग उन पर घंटों बातें करते हैं. हाल ही में, एक ऐसा ही सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नेट मैकग्राडी ने एक तौलिये की तस्वीर पोस्ट की और पूछा कि क्या लोग जानते हैं कि तौलिये के इस हिस्से का क्या काम है? उन्होंने तौलिये पर बनी दो मोटी सिलाई वाली धारियों की बात की थी.
सवाल ने चौंकाया
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, "मुझे लगता है कि ये सिर्फ तौलिये को सिकोड़ने और ठीक से मोड़ने से रोकने के लिए हैं, जिससे आपको दूसरा तौलिया खरीदना पड़े." इस ट्वीट को करीब 100 मिलियन बार देखा गया, जबकि करीब 5 लाख लोगों ने लाइक्स किया. लेकिन असली मजा तो कमेंट सेक्शन में आया. ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता था कि तौलिये के उस हिस्से को क्या कहते हैं, लेकिन लोगों ने अपनी-अपनी कल्पनाओं के अनुसार कई जवाब दिए, जिनमें से ज्यादातर मज़ेदार थे.
एक यूजर ने मजाक में कहा, "यह चेहरा और बैक के हिस्से को अलग करने वाली लाइन है." यह लोगों के उस विचार को और मजबूत करता है कि लोग अपने चेहरे और बैक को पोंछने के लिए तौलिये के अलग-अलग हिस्सों का इस्तेमाल करते हैं. एक और यूजर ने कहा, "ये रेसिंग स्ट्राइप्स हैं. इससे तौलिया जल्दी सूखता है." एक अन्य यूजर ने तौलिये की तुलना टायर से करते हुए कहा, "यह एक ट्रेंड लाइन है. जब आपका तौलिया उस स्तर तक पतला हो जाए, तो आपको अपना तौलिया बदल देना चाहिए."
what is the purpose of this part of a towel? pic.twitter.com/q4UYACVMDP
— Nate (@natemcgrady) March 13, 2025
सही जवाब भी मिले
कुछ यूजर्स ने सही जवाब भी दिए. उन्होंने बताया कि इन धारियों को डोबी बॉर्डर कहते हैं. एक यूजर ने कहा, "इसे 'डोबी बॉर्डर' कहते हैं, और यह कपड़े को मजबूत करता है, फटने से बचाता है, सजावटी स्पर्श जोड़ता है और मोड़ने में मदद करता है. यह अपनी तंग बुनाई के कारण कम सोखता है." एक अन्य व्यक्ति ने समझाया कि डोबी बॉर्डर संरचना बनाए रखने और घुंघरालेपन से बचने में मदद करता है और सजावटी भी होता है. इस तरह, एक छोटे से सवाल ने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा छेड़ दी और लोगों को हंसने का मौका दिया.