trendingNow12684581
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारियां, सीमा हैदर ने दिया 'लक्ष्मी' को जन्म; खुशी से झूमे घरवाले

Seema Haider Baby Girl: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर का यह पांचवा बच्चा है, लेकिन सचिन मीणा के लिए यह पहला है. घर में बच्ची के जन्म लेने पर घरवाले खुशी से झूम उठे. सीमा ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में बच्ची को तड़के सुबह करीब चार बजे जन्म दिया.

 
सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारियां, सीमा हैदर ने दिया 'लक्ष्मी' को जन्म; खुशी से झूमे घरवाले
Alkesh Kushwaha|Updated: Mar 18, 2025, 10:56 AM IST
Share

Pregnant Seema Haider Delivery Baby Girl: जब सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी तो उस वक्त लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाए थे, लेकिन प्रेग्नेंट होने के बाद 18 मार्च, मंगलवार की सुबह-सुबह सीमा ने अपने पति व प्रेमी सचिन मीणा को एक लड़की को जन्म देकर तोहफा दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर का यह पांचवा बच्चा है, लेकिन सचिन मीणा के लिए यह पहला है. घर में बच्ची के जन्म लेने पर घरवाले खुशी से झूम उठे. सीमा ने ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में बच्ची को तड़के सुबह करीब चार बजे जन्म दिया.

सीमा हैदर ने दिया बच्ची को जन्म

गौरतलब है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने पिछले साल दिसंबर महीने में प्रेग्नेंसी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में यह बताया गया था कि सीमा हैदर प्रेग्नेंट है. उसी दौरान सीमा ने खुलासा किया था कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है. 

सीमा हैदर भले ही भारत में रह रही हैं लेकिन अभी तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिली है. लगभग दो साल पहले 13 मई 2023 को सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर पहले दुबई और फिर नेपाल के रास्ते से सचिन मीणा के पास आई और उसके साथ चारों बच्चे भी थे. इतना ही नहीं, उसे 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार करके पूछताछ किया गया. सचिन भी इस मामले में गिरफ्तार हो गए थे, लेकिन 7 जुलाई 2023 को लोकल कोर्ट से बेल मिल गई थी.

कैसे भारत आई थी सीमा हैदर

ऑनलाइन गेम पबजी खेलते वक्त दोनों के बीच पहली बार बातचीत हुई थी और फिर धीरे-धीरे यह गुफ्तगूं प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए बेकरार थे, लेकिन सरहद पार करने के लिए सीमा हैदर तैयार हुई और दुबई-नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा तक पहुंच आई. लेकिन सीमा ने दावा किया कि उन्होंने उससे पहले नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी. हालांकि, मामला रफा-दफा होने पर भारत में भी दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. अब दोनों नोएडा के रबुपुरा में पति-पत्नी के तौर पर रह रहे हैं.

Read More
{}{}