Viral Note Garland Video: आजकल भारत में शादियां सिर्फ एक पवित्र रस्म नहीं रह गई हैं, बल्कि एक बड़ा शो बन चुकी हैं. लोग अब शादी को परंपराओं की बजाय दिखावे का जरिया बना रहे हैं. चाहे भारी-भरकम डेकोरेशन हो, लाखों की ज्वेलरी, दूल्हा-दुल्हन की एंट्री या बारात की रौनक- हर कोई चाहता है कि उसकी शादी सबसे खास और सबसे अलग दिखे, चाहे खर्चा अपनी हैसियत से ऊपर ही क्यों न हो.
दूल्हे के गर्दन में लटकी माला 1 करोड़ की
ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा 500-500 रुपये के नोटों से बनी बेहद लंबी और अनोखी माला पहने हुए दिख रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह 500-500 रुपये की नोटों की माला करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये की है. यह माला इतनी लंबी है कि घर के तीसरे मंजिल से लेकर जमीन तक लटकते हुए गली में काफी दूर तक फैली हुई है और नीचे लोग इसे हाथों से संभालते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर आमिर मेवाती (@4m_aamir) ने शेयर किया है, जिसे अब तक 93 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पोस्ट पर लोगों ने दी कैसी प्रतिक्रियाएं
हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह माला दूल्हे को दुल्हन पक्ष की ओर से दी गई या दूल्हे ने खुद बनवाई, लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है. कई लोगों ने हैरानी जताई, वहीं कुछ ने इस दावे पर सवाल उठाए. कुछ कमेंट्स में कहा गया कि यह माला असल में एक करोड़ की नहीं बल्कि करीब 33 लाख रुपये की लगती है. वहीं एक यूजर ने लिखा, “इतनी संपत्ति ईमानदारी से नहीं कमाई जा सकती.” कुछ लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति से दूर और गैरजरूरी दिखावा बताया. उनका कहना है कि आजकल लोग शादी के नाम पर सिर्फ पैसा लुटाने की होड़ में लगे हैं.