trendingNow12784608
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

WATCH: शादी में खाने के लिए ऐसी मारामारी, चाउमीन स्टॉल पर मेहमान ऐसे टूट पड़े जैसे जन्मों से भूखे हों, देखें वीडियो

Shadi ka Video: शादी में चाउमीन स्टॉल पर मेहमानों की जबरदस्त भीड़ और धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लोग इस मजेदार नजारे को देखकर हंस रहे हैं और भारतीय शादियों में खाने की दीवानगी की तारीफ कर रहे हैं.   

WATCH: शादी में खाने के लिए ऐसी मारामारी, चाउमीन स्टॉल पर मेहमान ऐसे टूट पड़े जैसे जन्मों से भूखे हों, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Jun 03, 2025, 12:57 PM IST
Share

Chowmein stall wedding Viral Video: शादियों में खाने का अपना ही एक अलग मजा होता है. खासकर जब बात चाउमीन जैसी लोकप्रिय डिश की हो, तो मेहमानों का जोश और उत्साह देखते ही बनता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो इस बात को बखूबी बयां करता है कि शादी में खाने की दीवानगी कितनी जबरदस्त होती है.

चाउमीन स्टॉल पर ऐसे टूट पड़े मेहमान कि देखकर आप भी चौंक जाएंगे!

वीडियो किसी शादी के रिसेप्शन का बताया जा रहा है, जहां मेहमानों के लिए कई तरह के स्वादिष्ट पकवान लगाए गए थे. लेकिन जैसे ही चाउमीन का स्टॉल खोला गया, यहीं पर असली “धमाल” मच गया. स्टॉल के चारों तरफ मेहमानों की भीड़ उमड़ पड़ी. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी प्लेट लेकर लाइन में खड़े हैं, लेकिन वहां धक्का-मुक्की का ऐसा माहौल बन गया जैसे कोई बड़ी चीज मिलने वाली हो. कई लोग काउंटर पर झुककर जल्दी-जल्दी चाउमीन अपनी प्लेट में भरने लगे. इस दौरान परोसने वाले भी पीछे हट गए और मेहमानों ने पूरी तरह से स्टॉल पर कब्जा कर लिया. इस भीड़-भाड़ और जबरदस्त उत्साह को देखकर यही लगता है कि जैसे लोग जन्मों-जन्मों से भूखे हों. हर कोई अपनी प्लेट में ज्यादा से ज्यादा चाउमीन लेने की कोशिश में लगा था. स्टॉल पर ऐसा माहौल था कि उसे देखकर हंसी और हैरानी दोनों ही साथ-साथ होती है. कुछ लोग अपने दोस्त या परिवार वालों को भी जल्दी-जल्दी प्लेट देने में लगे थे ताकि वे भी इस स्वादिष्ट चाउमीन का मज़ा ले सकें.यह पूरा वाकया किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इस नजारे को देखकर हंस पड़े और कुछ ने लिखा कि भारतीय शादियों में खाने की दीवानगी किसी त्योहार से कम नहीं होती. कई लोगों ने कमेंट किया कि चाउमीन आजकल हर शादी की शान बन गई है और मेहमान इसका दीवाना हो जाते हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता है बहुत दिन बाद खाने को पा रहे है."

Read More
{}{}