Trending News: पालतू जानवर इंसानों के परिवार का हिस्सा बन जाते हैं. जब वे हमें छोड़कर चले जाते हैं तो उनकी कमी बहुत खलती है. कुछ लोग उनकी यादों को संजोकर रखते हैं तो कुछ उनकी जगह नया पालतू ले आते हैं. लेकिन चीन की एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को खोने के बाद जो किया, वह सबको चौंका रहा है.
19 लाख रुपये खर्च कर लाया गया कुत्ता वापस!
शंघाई की रहने वाली महिला, जिसका उपनाम Xu है, ने अपने डोबर्मन कुत्ते Joker को नवंबर 2022 में खो दिया था. 11 साल के Joker की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. इस घटना के बाद महिला बहुत दुखी हो गई. चूंकि उसका बैकग्राउंड मेडिकल फील्ड से जुड़ा था, इसलिए उसने विज्ञान की मदद से अपने कुत्ते को "वापस लाने" का फैसला किया. महिला ने चीन की क्लोनिंग टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और अपने कुत्ते को क्लोन करवाने के लिए करीब 1.60 लाख युआन (लगभग 19 लाख रुपये) खर्च कर दिए. इस क्लोनिंग प्रक्रिया के जरिए महिला को एक बिल्कुल वैसा ही दिखने वाला कुत्ता मिला, जैसा उसका पुराना पालतू था.
क्या क्लोनिंग से पुराना पालतू लौट सकता है?
जब महिला ने अपने नए कुत्ते को देखा, तो उसे लगा कि जैसे उसका Joker फिर से लौट आया हो. हालांकि, यह सिर्फ उसकी शक्ल थी, असली Joker की यादें और आदतें इसमें नहीं थीं. यही वजह है कि क्लोनिंग को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों को यह कदम सच्चे प्यार का प्रतीक लगा, जबकि कुछ का मानना था कि किसी भी पालतू जानवर को दोबारा लाना नामुमकिन है, क्योंकि उसकी यादें और व्यवहार पहले जैसे नहीं हो सकते.
चीन में पहले भी हो चुकी है क्लोनिंग
गौरतलब है कि चीन में पहली बार 2017 में जीन एडिटिंग से कुत्ते की क्लोनिंग की गई थी तब से, यह टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुकी है और लोग अपने प्यारे पालतू जानवरों को खोने के बाद क्लोनिंग का सहारा ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों की अलग-अलग राय सामने आई. कुछ ने इसे विज्ञान की चमत्कारी उपलब्धि बताया, तो कुछ ने इसे अनैतिक कहा। कई लोगों का मानना है कि किसी भी जीव को खोने के बाद उसकी जगह कोई और नहीं ले सकता, चाहे वह दिखने में बिल्कुल वैसा ही क्यों न हो.