Beer Flavour Viral Video: दुनिया में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग अलग-अलग तरह के व्यंजनों का आनंद लेते है, तो कुछ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने बीयर के साथ ऐसा कुछ खा लिया कि लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यहां तक कह रहे हैं, "भाई, तू अभी भी जिंदा है?"
क्या था अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट?
दरअसल, यह वीडियो सिंगापुर के फूड व्लॉगर कैल्विन ली का है, जो अपने अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन और एक्सपेरिमेंट्स के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने थाईलैंड के बैंकॉक में एक ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया. उन्होंने ड्यूरियन फल को बीयर में डुबोकर पीने का फैसला किया. ड्यूरियन दक्षिण पूर्व एशिया में मिलने वाला एक ऐसा फल है, जिसे "सबसे बदबूदार फल" भी कहा जाता है. इसकी गंध इतनी तेज होती है कि कई देशों में इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट और होटलों में लाने पर पाबंदी है. लेकिन कुछ लोग इसे बेहद स्वादिष्ट मानते हैं.
कैसे किया एक्सपेरिमेंट?
कैल्विन ली ने पहले एक प्लास्टिक कप में बीयर डाली और फिर उसमें ड्यूरियन का एक टुकड़ा डाल दिया. इसके बाद उन्होंने उसे अच्छे से हिलाया और फिर पीने की कोशिश की. जैसे ही उन्होंने इस अजीबोगरीब मिक्सचर को टेस्ट किया, उनका एक्सप्रेशन देखने लायक था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि उन्हें इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं लगा, लेकिन उन्होंने इसे पूरा पीने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और इसे लाखों लोगों ने देखा. वीडियो को देखकर लोगों ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, "भाई, क्या तू अभी भी जिंदा है?" तो दूसरे ने कहा, "ड्यूरियन की बदबू और बीयर का स्वाद, ये तो सुपर कॉम्बिनेशन हो गया!" वहीं कुछ लोगों ने इसे बेकार एक्सपेरिमेंट बताया और कहा कि "ऐसा करने की जरूरत ही क्या थी?"
अनोखे फूड एक्सपेरिमेंट्स का ट्रेंड
आजकल सोशल मीडिया पर फूड व्लॉगिंग और अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन ट्रेंड में हैं. लोग व्यूज और लाइक्स के लिए तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. कैल्विन ली भी इसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हालांकि, हर एक्सपेरिमेंट सफल नहीं होता और कभी-कभी इसका अंजाम खराब भी हो सकता है.