trendingNow12753263
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral Video : स्टेज पर दूल्हे के स्वागत के लिए खड़ी थीं सालियां, क्यूटनेस देख दंग रह गए बाराती!

Viral Video : जीजा-साली के खास रिश्ते से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. लोग न सिर्फ इन्हें देखते हैं, बल्कि इनकी मस्ती और मजाक को खूब पसंद भी करते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे से ज्यादा सालियों ने सबका ध्यान खींचा.  

Viral Video
Viral Video
Shiv Govind Mishra|Updated: May 11, 2025, 05:34 PM IST
Share

Viral Video : हमारे यहां जीजा-साली का रिश्ता बहुत खास माना जाता है, और इसी वजह से उनसे जुड़े वीडियो भी लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाते हैं. इन वीडियो को न सिर्फ देखा जाता है, बल्कि लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं. वैसे एक मजेदार कहावत भी है, इंसान चाहे कितना भी किस्मत वाला न हो, लेकिन उसकी किस्मत में साली जरूर होनी चाहिए. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के स्वागत की झलक तो दिखती है, लेकिन असली शो की स्टार बन जाती हैं सालियां.

सालियां ले गईं सारी लाइमलाइट

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे का जोरदार स्वागत हो रहा है, लेकिन वहां मौजूद सालियां सारी लाइमलाइट ले जाती हैं. उनकी मासूमियत और क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है. लोग इस वीडियो को बड़े चाव से देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. इसी वजह से यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

सालियों ने किया धूमधाम से स्वागत

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की सालियां बड़ी धूमधाम से उसका स्वागत कर रही हैं और आरती की थाली लेकर सामने खड़ी हैं. तभी कैमरामैन दूल्हे से कैमरा हटाकर सीधे सालियों की ओर घुमा देता है. इसमें दिखता है कि दुल्हन की खूबसूरत बहनें पूरे उत्साह के साथ अपने जीजा का स्वागत कर रही हैं. उनकी मुस्कान और अंदाज़ ने हर किसी का दिल जीत लिया है, और लोग उनकी सुंदरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि और समर्थन नहीं करता.

वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है, जहां लोगों ने दिल खोलकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाईसाहब का तो किस्मत जोरदार है." वहीं किसी ने मजाक में कहा, "सच में, किस्मत में साली होना जरूरी है!" और एक और कमेंट में कहा गया, "पूरी महफिल सालियों ने लूट ली." इस तरह ढेरों यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Read More
{}{}