Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है. आजकल लगभग हर दिन कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है अगर आप एक्टिव होंगे तो कई सारे वीडियो देखे होंगे,ऐसा ही एक सांप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स ने सांप के काटने पर अनोखा बदला लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
ये भी पढ़ें: ‘बोले चूड़ियां’ पर लड़की की नजाकत और अदा से भरी डांस परफॉर्मेंस, वीडियो हुआ बंपर वायरल
सांप के काटने के बाद शख्स ने लिया बदला
वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स जंगल में घूम रहा था जब अचानक एक सांप ने उसे काट लिया. आमतौर पर लोग सांप के काटने पर डर जाते हैं और तुरंत डॉक्टर के पास भागते हैं, लेकिन इस शख्स ने कुछ अलग ही किया. उसने सांप को पकड़ लिया और उसे काट लिया. यह घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'cutecomrade' नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 3 करोड़ 74 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 13 लाख 15 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया . वही वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया. वीडियो में शख्स का यह साहसिक कदम देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे बहादुरी का काम मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे पागलपन कह रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "सांप खतरे में है." इस कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा है और वीडियो को और भी ज्यादा वायरल बना दिया है. कमेंट्स में लोग मजेदार प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आखिरकार किसी ने पूरी मानव प्रजाति की तरफ से बदला लिया." दूसरे ने लिखा, "अब वो किसी को नहीं काटेगा."