बारिश शुरू हो गई है और इस मौसम में सांप, बिच्छू निकलना आम बात है. बता दें कि बारिश के चलते सांप, बिच्छू अपने बिलों से निकलकर सूखे स्ठानों पर जाते हैं. ऐसे में मॉनसून में घरों में सांप निकलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय बड़ी तेजी के साथ लोगों के बीच वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी रूह कांप सकती है. बता दें कि इस वीडियो में करीब 25 साल पुरानी नागिन और उसके ढेरों अंडे दिख रहे हैं.
दरअसल यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच वायरल हो रहा है. इसमें एक स्नैक कैचर करीब 25 साल पुरानी नागिन को रेस्क्यू हुए दिख रहा है. जहां सोशल मीडिया पर सख्स की काफी तारीफ भी हो रही है और लोग स्नैक कैचर की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. इस वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके हैं.
फावड़े से खोदा बिल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे स्नैक कैचर 25 साल पुरानी नागिन और उसके अंडों का रेस्क्यू करता है. दरअसल इस स्नैक कैचर के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले यह शख्स सांप पतड़ते हुए घायल हो गया था और इलाज भी चला था. हालांकि ठीक होने के बाद जब व्यक्ति काम पर पहुंचा तो उसने बड़ा कारनामा कर दिया. बता दें कि इन्होंने पहले घर की उस जगह की मिट्टी साफ की, जहां सांप होने की संभावना थी. फावड़े से थोड़ा खोदने के बाद जब सांप का बिल दिखा तो स्नैक कैचर ने थोड़ा और खुदाई की. हालांकि इसके बाद का नजारा हैरान करने वाला था.
अंडे और नागिन को किया रेस्क्यू
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नागिन का रेस्क्यू करते हुए जब स्नैक कैचर ने खुदाई की तो उसे बिल से उसे नागिन के ढेरों अंडे मिलते हैं. वह शख्स उन अंडों को एक डिब्बे में डाल लेता है. इसके बाद दोबारा थोड़ी खुदाई करके वह नागिन को भी निकाल लेता है और हाथ से ही पकड़कर उसी डिब्बे में बंद कर देता है, जिसमें उसनें अडों को रखा था. हालांकि इस दौरान लोग डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं. सपेरा भी इंतजार के बाद भागते हुए नागिन को पकड़ लेता है. बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @murliwalehausla24 नाम के यूजर ने रील बनाकर शेयर किया है. इसका कैप्शन "25 साल पुरानी नागिन इतने सारे अंडे देकर कहां छुपी हुई थी, आखिर कैसे रेस्क्यू किया गया" है. करीब 90 सेकंड की इस रील को अब तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग भी जमकर कमेंट करते हुए शख्स की तारीफ कर रहे हैं.