trendingNow12609997
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

प्रेमानंद महाराज जी ने सेम-सेक्स रिलेशन पर खोल दी मां-बाप की आंखें, सुन लें वरना पछताएंगे

Premananda Maharaj Video: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने समलैंगिक संबंधों पर अपनी राय दी. यह वीडियो तब चर्चा में आया जब एक युवक ने उनसे मार्गदर्शन की मांग की.

 
प्रेमानंद महाराज जी ने सेम-सेक्स रिलेशन पर खोल दी मां-बाप की आंखें, सुन लें वरना पछताएंगे
Zee News Desk|Updated: Jan 20, 2025, 10:21 PM IST
Share

Spiritual guru Premanand Maharaj: आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने समलैंगिक संबंधों पर अपनी राय दी. यह वीडियो तब चर्चा में आया जब एक युवक ने उनसे मार्गदर्शन की मांग की, जो अपने परिवार के दबाव के बावजूद महिला की बजाय पुरुषों के प्रति आकर्षित महसूस करता था.

 

'किसी और का जीवन न बर्बाद करें'

वीडियो में युवक यह कहते हुए सुनाई देता है, "मेरे माता-पिता मुझे शादी करने के लिए कह रहे हैं. मैं महिलाओं के प्रति आकर्षित नहीं हूं, बल्कि पुरुषों के प्रति आकर्षित हूं." इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा, "अगर आप महिलाओं के बजाय पुरुषों के प्रति आकर्षित हैं, तो मैं आपसे सच्चाई को अपने माता-पिता के साथ साझा करने की अपील करता हूं. किसी महिला को धोखा मत दीजिए. अपनी भावनाओं को खुले तौर पर अपने माता-पिता से कहिए. शादी मत कीजिए और किसी के जीवन को दुखी मत कीजिए."

उन्होंने आगे कहा कि युवक अपने माता-पिता के सामने अपनी भावनाओं को साझा करने में संकोच कर रहा था. इस पर उन्होंने कहा, "आप अपने माता-पिता से अपनी सच्चाई साझा करने में शर्म महसूस करते हैं, लेकिन किसी और का जीवन बर्बाद करने में आपको शर्म क्यों नहीं आती? अपनी भावनाओं को साझा करना आपकी इज्जत पर दाग नहीं है."

 

परिवारों से समर्थन की अपील

प्रेमानंद महाराज ने माता-पिता से भी अपील की कि वे अपने बच्चों का समर्थन करें और उन्हें समझने की कोशिश करें. उन्होंने कहा, "उनका स्वभाव भगवान द्वारा बनाया गया है. क्या आप डांट-फटकार से उनके व्यवहार को बदल सकते हैं? नहीं. बेहतर है कि आप एक-दूसरे का समर्थन करें और प्रेम और समझ के साथ आगे बढ़ें."

 

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

प्रेमानंद महाराज के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और कई यूजर्स ने उनकी सोच की सराहना की है. वीडियो को राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "महाराज जी के लिए बहुत सम्मान. यह हमारा समावेशी हिंदू धर्म है, न कि उस असहिष्णु संस्करण का जो हमारे धर्म के स्व-घोषित गेटकीपरों द्वारा प्रचारित किया गया है."

Read More
{}{}