Starfish News: सोचिए कोई ऐसा जीव जो ना देख सकता है, ना सोच सकता है, लेकिन फिर भी वो समंदर में लुटेरों की तरह हमला करता है और अपने शिकार को चौंका देता है. हम बात कर रहे हैं स्टारफिश यानी समुद्री तारे की, जो दिखने में भले ही शांत और धीमा लगे, लेकिन इसके पास एक ऐसा सीक्रेट हथियार है जो इसे खतरनाक बना देता है.
दरअसल स्टारफिश के पास ना तो आंखें होती हैं, ना दिमाग और ना ही पारंपरिक तरीके से मुंह है. इसके बावजूद ये जीव अपने शिकार तक पहुंच जाता है और हमला करता है जैसे पहले से प्लान कर रखा हो. असल में स्टारफिश अपने शिकार के आसपास रसायन छोड़ता है, जिससे शिकार की हरकतें धीमी हो जाती हैं या वो भ्रमित हो जाता है. इसके बाद जैसे ही शिकार पंगु होता है, स्टारफिश उसे पकड़कर अपनी पांचों भुजाओं से जकड़ लेता है.
माइंड कंट्रोल का सीक्रेट
वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया कि स्टारफिश एक तरह के न्यूरोपेप्टाइड्स छोड़ती है जो किसी जादू की तरह काम करता हैं. ये रसायन शिकार के शरीर की प्रतिक्रियाएं कमजोर कर देता हैं और उसे विरोध करने लायक नहीं छोड़ते. इसे ही वैज्ञानिक chemical mind control कहते हैं.
बिना दिमाग के ऐसा प्लानिंग?
अब सवाल उठता है कि स्टारफिश के पास दिमाग नहीं है तो वो इतनी प्लानिंग कैसे करती है? इसका जवाब है उसका नर्वस सिस्टम है. स्टारफिश का पूरा शरीर एक तरह से "सेंसिंग डिवाइस" की तरह काम करता है. वो अपनी बाहों से आसपास के माहौल को महसूस कर सकती है और उसी आधार पर एक्शन लेती है.
क्या हम इंसानों से भी होशियार?
आप सोच सकते हैं कि एक ऐसा जीव जो न आंखें रखता है और न मस्तिष्क, वो भला इंसानों से कैसे चालाक हो सकता है? लेकिन जब आप स्टारफिश की रणनीति को देखेंगे, तो पाएंगे कि वो अपने शिकार को धीरे, सटीक और बिना किसी हड़बड़ी के काबू में लेती है. इसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए हैं.