trendingNow12585680
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

फुटबॉल की ऐसी दीवानगी! 14 हजार किमी साइकिल चलाकर देखने गया मैच; जानें कितने महीने लगे

Mongolia to Britain: फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसे पूरी दुनिया में लाखों लोग पसंद करते हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के फैंस की दीवानगी तो कुछ ज्यादा ही होती है. ये दीवानगी अक्सर अपने पसंदीदा क्लबों के लिए जोश, गाने, चीयर्स और स्टेडियम में जबरदस्त माहौल बनाने में दिखाई देती है.

 
फुटबॉल की ऐसी दीवानगी! 14 हजार किमी साइकिल चलाकर देखने गया मैच; जानें कितने महीने लगे
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 03, 2025, 10:06 AM IST
Share

Cycles From Mongolia To Britain: फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसे पूरी दुनिया में लाखों लोग पसंद करते हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के फैंस की दीवानगी तो कुछ ज्यादा ही होती है. ये दीवानगी अक्सर अपने पसंदीदा क्लबों के लिए जोश, गाने, चीयर्स और स्टेडियम में जबरदस्त माहौल बनाने में दिखाई देती है. लेकिन, एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन ने अपनी दीवानगी का एक नया उदाहरण पेश किया है.

शख्स ने किया 14 हजार किमी का सफर

मंगोलिया के एक फैन ओचिरवानी "ओचिरू" बाटबोल्ड ने अपना सपना पूरा करने के लिए मंगोलिया से ब्रिटेन तक 14,000 किलोमीटर की लंबी साइकिल यात्रा की. उनका मकसद था मैनचेस्टर यूनाइटेड का मैच ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में देखना. उन्होंने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "मैंने मंगोलिया से मैनचेस्टर तक साइकिल यात्रा की, ताकि मैं ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना पहला मैच देख सकूं. यह मेरी मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रति प्यार का प्रमाण है. आज मैंने अपनी मां से किए गए वादे को पूरा किया और उन्हें मैच देखने लेकर आया. चाहे कैसी भी कठिनाई आए, मेरा प्यार इस टीम के लिए अडिग है."

ओचिरवानी ने मंगोलिया से अपनी यात्रा शुरू की

प्रीमियर लीग के अनुसार, मई 2023 में ओचिरवानी ने मंगोलिया से अपनी यात्रा शुरू की थी. उनका ये यात्रा 14,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहुंचा. ओचिरवानी ने 2010 से मैनचेस्टर यूनाइटेड को सपोर्ट करना शुरू किया था, और उनका पहला यादगार मैच लिवरपूल के खिलाफ था, जो सितंबर 2010 में हुआ था. उस मैच में डिमितार बर्बातोव ने हैट-ट्रिक की थी और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 3-2 से जीत हासिल की थी.

ओचिरवानी ने क्लब को एक लेटर भी लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया, "मैं मंगोलिया से साइकिल चलाकर ओल्ड ट्रैफर्ड आ रहा हूं क्योंकि मुझे मैनचेस्टर यूनाइटेड से बहुत प्यार है. वेन रूनी हमेशा मेरे हीरो रहे हैं. उनकी कड़ी मेहनत, लचीलापन और मुश्किल वक्त में अहम मौकों पर प्रदर्शन करने की क्षमता मुझे प्रेरित करती थी."

Read More
{}{}