Kalyan Road Fight Bus Driver Attack: महाराष्ट्र के कल्याण शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कल्याण-शहाड रोड पर भारी ट्रैफिक जाम के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सचिन ओंबसे और एक बाइक सवार मयूर केणे के बीच जोरदार मारपीट हो गई. बताया गया कि बाइक सवार मयूर ट्रैफिक जाम के बीच गलत साइड से गाड़ी चला रहा था, जिसे देखकर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो चौंकाने वाला था.
पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर गाली-गलौच
एक वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मयूर केणे बीच सड़क पर पुलिसकर्मी की शर्ट की कॉलर पकड़कर गाली-गलौच कर रहा है. इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने भी उसे धक्का दिया और मामला देखते ही देखते जमकर हाथापाई में बदल गया. तकरीबन आधे घंटे तक सड़क पर दोनों के बीच मारपीट होती रही, जिसे आखिरकार राहगीरों ने आकर रोक दिया. घटना के बाद महात्मा फुले पुलिस स्टेशन, कल्याण में मयूर केणे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. हालांकि अब तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कल्याण-शहाड ब्रिज पर अक्सर ट्रैफिक जाम लगता है और वहां ट्रैफिक मैनेजमेंट की बहुत जरूरत है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
एक और सड़क पर झगड़ा
19 जून को मुंबई के CSMT स्टेशन के पास एक और रोड रेज की घटना सामने आई. यहां एक BEST बस ड्राइवर को एक यात्री ने बीच सड़क पर गालियां दीं और हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस CSMT स्टेशन के पास भारी ट्रैफिक में फंसी थी. इस दौरान एक पुरुष यात्री ने ड्राइवर से कहा कि वह बस का दरवाजा खोल दे ताकि वह ट्रैफिक में ही उतर सके. लेकिन सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ड्राइवर ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इससे यात्री नाराज़ हो गया और ड्राइवर से बहस करने लगा. इस झगड़े के दौरान यात्री ने ड्राइवर को बधिर कहा और गालियां दीं. यह घटना भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.