trendingNow12713585
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

स्कूल जाने के लिए हर हफ्ते फ्लाइट लेती है स्टूडेंट, क्यों करती है 3200KM का सफर? बताई सच्चाई

Viral News: 30 साल की नट सेडिलो एक लॉ स्टूडेंट हैं, जो हर हफ्ते मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क सिटी पढ़ाई के लिए उड़ान भरती हैं. ज्यादातर लोग पढ़ाई या नौकरी के लिए शहर या देश बदलते हैं, लेकिन नट का मामला अलग है.

 
स्कूल जाने के लिए हर हफ्ते फ्लाइट लेती है स्टूडेंट, क्यों करती है 3200KM का सफर? बताई सच्चाई
Alkesh Kushwaha|Updated: Apr 11, 2025, 02:52 PM IST
Share

Law Student Travel US: 30 साल की नट सेडिलो एक लॉ स्टूडेंट हैं, जो हर हफ्ते मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क सिटी पढ़ाई के लिए उड़ान भरती हैं. ज्यादातर लोग पढ़ाई या नौकरी के लिए शहर या देश बदलते हैं, लेकिन नट का मामला अलग है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नट हर सोमवार सुबह मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान लेती हैं और मंगलवार रात तक वापस लौट आती हैं. यह रुटीन उन्हें मैनहट्टन के एक बड़े लॉ स्कूल में अपनी आखिरी सेमेस्टर पूरी करने में मदद करता है. नट ने कहा, "मैं मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क अपनी लॉ स्कूल की क्लास के लिए यात्रा करती हूं. यह थकाने वाला है, लेकिन इसके लायक है."

न्यूयॉर्क छोड़कर मेक्सिको क्यों गए?

नट और उनके पति सैंटियागो पिछले साल ब्रुकलिन से मेक्सिको सिटी चले गए. मेक्सिको में बेहतर मौसम और सस्ता जीवन उनकी पसंद की वजह बना. लेकिन नट ने अपनी लॉ की पढ़ाई न्यूयॉर्क में जारी रखी और दोबारा वहां बसने की बजाय हर हफ्ते उड़ान भरने का फैसला किया. जनवरी से अब तक, नट ने उड़ानों, खाने और न्यूयॉर्क में छोटे ठहराव पर 2,000 डॉलर (लगभग 1.7 लाख रुपये) से ज्यादा खर्च किए हैं. 13 हफ्ते के सेमेस्टर में उन्होंने 4,000 मील से ज्यादा की दौर-यात्रा की है.

सुपर-कम्यूटिंग का चलन

रिपोर्ट के मुताबिक, नट उन लोगों में से एक हैं जो पढ़ाई या काम के लिए लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. इसे सुपर-कम्यूटिंग कहते हैं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के अनुसार, महामारी के बाद से अमेरिका में 75 मील से ज्यादा की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में 32% की बढ़ोतरी हुई है. न्यूयॉर्क सिटी में यह संख्या हाल के वर्षों में 89% बढ़ी है.

दूसरे लोग भी कर रहे ऐसा

एक हेयरड्रेसर कैटलिन जे  भी ऐसा ही करती हैं. वे नॉर्थ कैरोलिना में रहती हैं, लेकिन अपने नियमित ग्राहकों के लिए न्यूयॉर्क उड़ान भरती हैं. उन्होंने कहा, "यह मैनहट्टन में अपार्टमेंट किराए पर लेने से सस्ता है." इसी तरह, डेलावेयर के सॉफ्टवेयर डेवलपर काइल राइस हर हफ्ते चार राज्यों की यात्रा करते हैं. उनका कहना है, "मुझे न्यूयॉर्क की महंगी जिंदगी की चिंता नहीं करनी पड़ती." उनका घर का मासिक कर्ज 1,400 डॉलर (लगभग 1.2 लाख रुपये) है, जो मैनहट्टन में एक बेडरूम के औसत किराए 4,400 डॉलर (लगभग 3.38 लाख रुपये) से बहुत कम है.

मेक्सिको में बेहतर जिंदगी

नट और सैंटियागो ने बताया कि न्यूयॉर्क में सब कुछ बहुत महंगा था. नट ने कहा, "मुझे न्यूयॉर्क पसंद है, लेकिन वहां हमारा जीवन आसान नहीं था." वे इस गर्मी में न्यूयॉर्क स्टेट बार एग्जाम देने की योजना बना रहे हैं. जब नट यात्रा नहीं कर रही होतीं, तो वे मेक्सिको सिटी में सैंटियागो के साथ शांत दिन बिताती हैं. उन्होंने कहा, "मेक्सिको सिटी में हमें बेहतर जिंदगी मिलती है. जब मैं यात्रा नहीं करती, वो दिन सबसे अच्छे होते हैं."  

Read More
{}{}