trendingNow12735610
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: अचानक थाने में घुस आया खूंखार जानवर, हलक में अटक गई पुलिसवालों की जान और फिर...

Tamil Nadu leopard Viral Video: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के एक पुलिस स्टेशन में तेंदुआ घुस आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तेंदुआ थाने में आराम से घूमता दिखा. ड्यूटी पर मौजूद सिपाही ने बिना घबराए दरवाजा बंद किया और वन विभाग को सूचना दी. किसी को नुकसान नहीं हुआ और तेंदुआ सुरक्षित जंगल लौट गया.

Video: अचानक थाने में घुस आया खूंखार जानवर, हलक में अटक गई पुलिसवालों की जान और फिर...
Shivam Tiwari|Updated: Apr 29, 2025, 06:18 PM IST
Share

Tamil Nadu Police Station Leopard Viral Video: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के नदुवट्टम पुलिस स्टेशन में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक तेंदुआ अचानक थाने के अंदर घुस आया और  यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने सोशल मीडिया पर साझा किया. वीडियो वायरल होते ही लोगों की नजरें सिपाही के शांत और सतर्क व्यवहार पर टिक गईं, जिसने पूरी स्थिति को समझदारी से संभाला.

थाने में घूमता दिखा तेंदुआ

वीडियो की शुरुआत में तेंदुआ पुलिस स्टेशन के एक कमरे से अंदर आता है और आराम से थाने की अलग-अलग जगहों पर घूमता है. वह किसी चीज की तलाश में इधर-उधर सूंघता है और हर कमरे में झांकता है. तेंदुआ बिना किसी डर या घबराहट के पूरे स्टेशन का निरीक्षण करता नजर आता है. थोड़ी देर बाद वह बाहर निकल जाता है, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए यह पल बेहद डरावना था.

सिपाही का शांत रवैया देख हैरान हो गए लोग

तेंदुए के निकलते ही एक पुलिसकर्मी दरवाजे के पीछे से धीरे-धीरे झांकता है कि जानवर अब भी आसपास है या नहीं. उसकी सावधानी और डर दोनों वीडियो में साफ दिखाई देते हैं. जैसे ही उसे यकीन होता है कि तेंदुआ चला गया है, वह तेजी से बाहर निकलता है और दरवाजा बंद करने की कोशिश करता है. घबराहट के कारण वह कई बार कुंडी लगाने की कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार वह दरवाजा बंद करने में सफल हो जाता है. इस घटना में सबसे ज्यादा तारीफ उस पुलिसकर्मी की हो रही है, जिसने घबराए बिना स्थिति को संभालने की कोशिश की और खुद को सुरक्षित रखा. सोशल मीडिया पर कई लोग उसकी सूझबूझ और धैर्य की सराहना कर रहे हैं.

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट की  IAS Supriya Sahu

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर IAS Supriya Sahu ने नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, "एक तेंदुआ नीलगिरी के नदुवट्टम पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करने आ गया. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को सलाम, जिसने शांत रहते हुए दरवाजा बंद किया और वन विभाग को सूचना दी. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. तेंदुआ सुरक्षित रूप से जंगल लौट गया." जिसे अब तक 66 हजारा से ज्यादा बार देखा जा चुका है.जबकि, कई लोग इसे लाइक किए. वीडियो देखकर यूजर तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Read More
{}{}