trendingNow12853912
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सुंदर पिचाई और एलन मस्क एक साथ क्या पका रहे हैं; टेक इंडस्ट्री में क्यों मची है हलचल?

Elon Musk Vs Sundar Pichai: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और एलन मस्क की सोशल मीडिया बातचीत ने हलचल मचा दी है. पिचाई के अल्फाबेट की 10वीं सालगिरह वाले पोस्ट पर मस्क के “शानदार” रिप्लाई के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि क्या दोनों टेक दिग्गज किसी नई डील की तैयारी कर रहे हैं.  

सुंदर पिचाई और एलन मस्क एक साथ क्या पका रहे हैं; टेक इंडस्ट्री में क्यों मची है हलचल?
Shivam Tiwari|Updated: Jul 24, 2025, 08:40 PM IST
Share

Viral News: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की एक साधारण-सी बातचीत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. पिचाई ने X (पहले ट्विटर) पर अल्फाबेट की 10वीं सालगिरह को लेकर एक खास पोस्ट डाली. उन्होंने लिखा, “अभी-अभी अर्निंग कॉल खत्म की  शानदार क्वार्टर रहा. यह हमारी अल्फाबेट के तौर पर 40वीं कॉल थी. अगस्त में 10 साल पूरे हो जाएंगे, जब हमने अल्फाबेट की घोषणा की थी. इस दौरान क्लाउड, यूट्यूब, प्ले और सब्सक्रिप्शन जैसे बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ हुई है.”

अल्फाबेट का नया माइलस्टोन

पिचाई ने बताया कि 2015 में अल्फाबेट की कुल कमाई 75 बिलियन डॉलर थी, लेकिन अब सिर्फ यूट्यूब और क्लाउड ने ही 2024 में 110 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. उनके इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने बधाइयां दीं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में एलन मस्क का छोटा-सा रिप्लाई रहा.

मस्क की तारीफ और पिचाई का इशारा

एलन मस्क ने पिचाई की पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई,  पोस्ट देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “शानदार”. इसके जवाब में पिचाई ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी  पोस्ट कर उनकी सराहना स्वीकार की. इस छोटी-सी बातचीत ने इंटरनेट पर अटकलों को जन्म दे दिया.

 

क्या होने वाली है बड़ी डील?

सोशल मीडिया यूजर्स अब इस बातचीत को लेकर उत्साहित हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या गूगल और मस्क की कंपनी xAI मिलकर कोई बड़ा प्रोजेक्ट करने वाले हैं? एक यूजर ने लिखा, “क्या ये दोनों कोई नई डील पका रहे हैं?” वहीं दूसरे ने लिखा, “सुंदर और एलन का साथ आना टेक वर्ल्ड के लिए गेम चेंजर होगा.”

Read More
{}{}