trendingNow12637790
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

स्वाति मालीवाल बनीं गेम चेंजर! केजरीवाल की सहयोगी से विरोधी बनीं, AAP की जड़ें हिलाने पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

Delhi Election: स्वाति मालीवाल इस चुनाव में गेम चेंजर बनकर उभरी हैं! कभी केजरीवाल की सहयोगी रहीं मालीवाल अब उनकी सबसे बड़ी विरोधी बन गई हैं. AAP की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां लोग मालीवाल को AAP की गिरावट की वजह बता रहे हैं.

स्वाति मालीवाल बनीं गेम चेंजर! केजरीवाल की सहयोगी से विरोधी बनीं, AAP की जड़ें हिलाने पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़
Shivam Tiwari|Updated: Feb 08, 2025, 03:59 PM IST
Share

Delhi Election Memes : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. एक समय पर अरविंद केजरीवाल की करीबी रहीं स्वाति मालीवाल अब उनकी सबसे बड़ी आलोचक बन चुकी हैं. चुनावी नतीजों में AAP की हार और BJP की जीत के बाद लोग मालीवाल को गेम चेंजर बता रहे हैं.

स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल के बीच विवाद उस समय गहराया, जब सीएम कार्यालय में उनके साथ बदसलूकी का मामला सामने आया. इस घटना के बाद AAP और मालीवाल के रिश्ते और बिगड़ते चले गए. अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि इस विवाद ने AAP की छवि को नुकसान पहुंचाया, जिससे पार्टी को भारी हार झेलनी पड़ी.

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स और मीम्स वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "स्वाति मालीवाल नहीं, ये तो 'AAP विनाश मिशन' थीं!" दूसरे ने कहा, "केजरीवाल के लिए अंदर का भेदी ही किला ढहा गया." वहीं, कई लोग मानते हैं कि AAP की हार की वजह सिर्फ मालीवाल नहीं, बल्कि पार्टी की कमजोर नीतियां भी हैं.

 

 

 

 

 

कुल मिलाकर, स्वाति मालीवाल इस चुनाव में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गई हैं और उनकी भूमिका को लोग AAP की हार का अहम कारण मान रहे हैं.

Read More
{}{}