trendingNow12840178
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सपेरे ने फेंकी 'जादुई भभूत'! नीले ड्रम से निकली नागिन, फिर किया ऐसा जोरदार डांस कि पेट पकड़ कर हंसे लोग

Viral Video: इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में दो लोगों ने नागिन और सपेरे की भूमिका निभाकर अनोखा डांस प्रस्तुत किया है. इस मनोरंजक वीडियो को 1.18 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो की रचनात्मकता और कॉमेडी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है.  

सपेरे ने फेंकी 'जादुई भभूत'! नीले ड्रम से निकली नागिन, फिर किया ऐसा जोरदार डांस कि पेट पकड़ कर हंसे लोग
Shivam Tiwari|Updated: Jul 14, 2025, 08:23 PM IST
Share

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ मजेदार देखने को मिलता है. लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर लोगों को हंसाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग नागिन और सपेरा बनकर जबरदस्त डांस करते नजर आते हैं. उनकी मस्ती और अंदाज ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.

नागिन और सपेरे की अनोखा डांस

भारत में नाग-नागिन को लेकर कई मान्यताएं और कहानियां हैं. इन्हें देवी-देवताओं से जोड़ा जाता है और कई फिल्मों में भी इन्हें केंद्र बनाकर कहानियां गढ़ी गई हैं. वायरल वीडियो में इन्हीं कहानियों को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. एक शख्स सपेरे की वेशभूषा में एक नीले ड्रम के सामने खड़ा होता है. वह पहले ड्रम पर थाली फेंकता है, फिर सफेद पाउडर, और फिर एक भौंपू से बीन बजाने की एक्टिंग करता है. जैसे ही बीन की आवाज आती है, ड्रम से एक और शख्स नागिन की वेशभूषा में बाहर आता है.

ड्रम से निकली ‘टंकी वाली नागिन’

नागिन के कपड़े पहनकर निकला शख्स ड्रम में छिपा होता है. उसने एक बड़े कागज़ से नागिन की आकृति बनाई होती है, जिससे उसका चेहरा बाहर दिख रहा होता है. नागिन बीन की धुन पर नाचती है और उसके साथ सपेरा भी अभिनय करता है. यह पूरा दृश्य हंसी से भरपूर और रोचक है. बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘नगीना’ फिल्म का फेमस गाना चल रहा होता है, जो माहौल को और मनोरंजक बना देता है.

 

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dialog_superstar_28 नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है. इसे अब तक 1.18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1500 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वीडियो का कैप्शन में लिखा, "टंकी वाली नागिन". कमेंट्स में यूज़र्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसा नाग तो पूरे नागलोक में नहीं होगा”, तो दूसरे ने लिखा, “अब रुक जा नाग, मणि लेकर ही जाएगा क्या?” एक और ने लिखा, “मेरे को लग रहा है ये इच्छाधारी नागिन है.”

Read More
{}{}