trendingNow12869030
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

TCS Employee को महीनों से नहीं मिली सैलरी! ऑफिस के बाहर सड़क पर सोया कर्मचारी, लिखित नोट और तस्वीर हुई वायरल

TCS Employee Footpath: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के एक कर्मचारी की तस्वीर और लिखा हुआ पत्र वायरल हो रहा है. दरअसल, सैलरी न मिलने पर कर्मचारी सड़क पर सोने को मजबूर हुआ है.

TCS Employee को महीनों से नहीं मिली सैलरी! ऑफिस के बाहर सड़क पर सोया कर्मचारी, लिखित नोट और तस्वीर हुई वायरल
Simran Singh|Updated: Aug 06, 2025, 07:25 AM IST
Share

TCS Employee Footpath: भारतीय मल्टीनेशनल आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कर्मचारियों की छंटनी के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. कंपनी न सिर्फ लोगों को जॉब से निकालने का प्लान कर रही है बल्कि सैलरी इंक्रीमेंट पर भी रोक लगाने की योजना में है. सुर्खियों में बना टीसीएस अब एक शख्स के कारण फिर से सवालों में घिरा हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक कर्मचारी का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस वजह से शख्स की तस्वीर और लिखा हुआ नोट भी वायरल हो रहा है.

ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सोया शख्स

बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपने बकाया सैलरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. पुणे के टीसीएस ऑफिस के बाहर फुटपाथ पर सो रहा है. सौरभ मोरे की सड़क पर सोते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोरम ऑफ आईटी एम्प्लॉइज (एफआईटीई) की ओर से सौरभ मोरे की सड़क पर सोती तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है. एक्स अकाउंट पर तस्वीर और लिखित नोट को शेयर किया गया है.

लिखित नोट में क्या लिखा हुआ है?

सौरभ मोरे ने लिखित पत्र में लिखा ‘मैं 29 जुलाई को सह्याद्री पार्क पुणे ऑफिस में पहुंचा, जहां देखा कि उसकी आईडी और सिस्टम एक्सेस बंद कर दिए गए हैं’ आगे लिखा कि उन्होंने 30 जुलाई को मीटिंग के दौरान ये मुद्दा उठाया. इसके बाद उन्हें कहा गया कि अगले दिन यानी 31 जुलाई को सैलरी मिल जाएगी. आगे लिखा कि वो HR को जानकारी दे चुके थे कि उनके पास पैसे नहीं है और उन्हें TCS के बाहर फुटपाथ पर सोना व रहने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस पर एचआर ने कोई जवाब नहीं दिया और इस वजह से वो 29 जुलाई से टीसीएस के बाहर फुटपाथ पर सो रहे हैं.

TCS कंपनी का क्या कहना है?

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने पर टीसीएस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सौरभ अपने काम के दौरान बिना अनुमति के अनुपस्थित था और इस वजह से उसकी सैलरी को रोका गया है. इसके अलावा कहा कि उसके लिए रहने का प्रबंध किया जा चुका है और इस मामले को मैनेजबल तरीके से निपटाया जा रहा है.

Read More
{}{}