House Like Taj Mahal: कहते हैं कि प्यार इंसान से कुछ भी करवा सकता है. कोई शायर बन जाता है, कोई समंदर पार कर जाता है, तो कोई अपने प्यार की याद में इमारत बनवा देता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में एक 52 साल के स्कूल टीचर आनंद प्रकाश चौकसे ने अपनी पत्नी मंजूषा के लिए ऐसा ही कुछ किया. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल जैसा घर बनवाया. मंजूषा भी एक स्कूल टीचर हैं. यह घर प्यार और समर्पण का प्रतीक ताजमहल से प्रेरित है. चौकसे ने अपनी 27 साल की शादी को खास बनाने के लिए यह घर बनाया.
तीन साल में तैयार हुआ घर
यह घर असली ताजमहल का एक-तिहाई हिस्सा है. इसे बनाने में तीन साल लगे. घर में 29 फीट ऊंचा गुंबद है और इसे मकराना मार्बल से बनाया गया है. यही मार्बल असली ताजमहल में भी इस्तेमाल हुआ था. यह घर चौकसे की 50 एकड़ की जमीन पर बना है. इस जमीन पर एक अस्पताल भी है. कई पर्यटक इस खूबसूरत घर को देखने आते हैं. घर में चार बेडरूम, एक लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम भी है.
20 मिलियन रुपये की लागत
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में चौकसे ने बताया कि इस घर को बनाने में करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कई बार आगरा का दौरा किया. वहां उन्होंने ताजमहल के हर हिस्से को ध्यान से देखा. चौकसे ने कहा, "हमने इंटरनेट पर ताजमहल की 3D तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया." इस घर को बनाने में तकनीक और मेहनत दोनों लगी.
आधुनिक और पारंपरिक का मिश्रण
चौकसे ने बताया कि घर का इंटीरियर पूरी तरह इस्लामिक नहीं है. इसमें सोफे और पर्दों जैसी आधुनिक चीजें भी हैं. उन्होंने घर के ऊपर भारत का झंडा लगाने की योजना बनाई है. साथ ही, आसपास की मीनारों पर भारत के प्रमुख धर्मों के प्रतीक भी बनाए जाएंगे. उनका कहना है कि इससे एकता और शांति का संदेश जाएगा. चौकसे ने कहा, "दुनिया में बहुत नफरत है, लेकिन प्यार हर समस्या का हल है. ताजमहल प्यार का प्रतीक है और हम यह संदेश फैलाना चाहते हैं."