Viral News: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9 महीने के मासूम की कोल्ड ड्रिंक की कैप निगलने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने माता-पिता के साथ एक समारोह में गया था.
कैसे हुआ हादसा?
मासूम बच्चे का नाम रुद्र अयान बताया जा रहा है. उसके पिता सुरेंदर और परिवार के अन्य सदस्य लक्शेट्टीपेट मंडल के कोम्मागुड़ा गांव में एक समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह के दौरान परिवार के लोग बातचीत और कार्यक्रम में व्यस्त थे, इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते कोल्ड ड्रिंक की कैप उठाकर मुंह में डाल बैठा. किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुछ ही पलों में यह घटना एक दर्दनाक हादसे में बदल जाएगी. बच्चे ने खेल-खेल में कैप निगल ली, जिससे उसकी सांसें अटकने लगीं. जब तक परिवारवालों को इसका एहसास हुआ, तब तक हालत बिगड़ चुकी थी.
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जैसे ही माता-पिता को इस घटना का पता चला, वे घबराकर बच्चे को तुरंत पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मासूम की इस तरह अचानक मौत से परिवार सदमे में है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. यह घटना एक गंभीर चेतावनी भी है कि बच्चों को कभी भी बिना निगरानी के नहीं छोड़ना चाहिए, खासकर जब वे किसी भी चीज को मुंह में डालने की उम्र में होते हैं.