Thailand Restaurant Viral Video: थाईलैंड के एक रेस्टोरेंट में चल रही एक अनोखी छूट स्कीम को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. Chiang Mai Breakfast World नाम के एक कैफे ने ग्राहकों को छूट देने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
कैफे ने अपने यहां 'स्किनी डिस्काउंट' नाम की स्कीम शुरू की है. इसके तहत अगर ग्राहक मेटल की छड़ों (bars) के बीच से निकल जाते हैं तो उन्हें खाने पर डिस्काउंट दिया जाता है. ये छड़ें अलग-अलग चौड़ाई की हैं जो जितनी पली छड़ के बीच से निकल जाएगा, उसे उतनी ज़्यादा छूट मिलेगी. कुल मिलाकर पांच स्तर बनाए गए हैं, जहां डिस्काउंट 10% से लेकर 20% तक है. जो सबसे पतली जगह से निकल जाता है, उसे सबसे ज़्यादा छूट मिलती है.
ईलैंड में रेस्टोरेंट का नया फार्मूला
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर Amina और Alex नाम के यूज़र्स ने शेयर किया था. वीडियो में एक लड़का 15% छूट वाली सबसे पतली जगह से निकलने की कोशिश करता है लेकिन फंस जाता है उसे देखकर लोग सहते , कोई कहता है “थोड़ा बटर लगा लो”, तो कोई मजाक करता है, “भाई को फिटनेस चैलेंज समझ लिया है.” वहीं एक लड़की आसानी से उस गैप से निकल जाती है तो उसका दोस्त मजाक करता है, “मुझे लगा तुम्हारा बॉडी पार्ट फंस जाएगा.”
फिट हो तो फूड सस्ता, नहीं तो भरो पूरा दाम
कुछ लोगों को ये मजेदार और गेम शो जैसा लगा, लेकिन कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे गलत ठहराया. लोगों का कहना है कि यह स्कीम मोटे लोगों को शर्मिंदा करने जैसी है. एक यूजर ने लिखा, “ये तो सीधी बॉडी शेमिंग है. बड़ा शरीर होने पर छूट नहीं मिलेगी, ये कैसा सिस्टम है?” एक अन्य ने लिखा, “जिन्हें ज़्यादा खाना चाहिए, उन्हें ही पूरा पैसा देना पड़ेगा? ये तो उल्टा है. ” जबकि, कई लोगों ने इसे एशिया में फैले ‘टॉक्सिक बॉडी कल्चर’ से जोड़ा और कहा कि इस तरह की सोच से लोग मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं.