trendingNow12734045
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

होटल में बिस्तर के नीचे महिला को दिखीं दो घूरती आंखें, जाकर देखा तो कांपी रूह; थाईलैंड की महिला का चौंकाने वाला दावा

Japan Viral News: थाईलैंड की रहने वाली नतालिसी तकसी जो अकेली जापान घूमने गईं थीं. लेकिन जापान का ये सफर उनके लिए काफी खौफनाक रहा.  होटल के जिस कमरे में वे ठहरी हुईं थीं वहां पहले से उनके बिस्तर के नीचे एक शख्स छिपा हुआ था.

होटल में बिस्तर के नीचे महिला को दिखीं दो घूरती आंखें, जाकर देखा तो कांपी रूह; थाईलैंड की महिला का चौंकाने वाला दावा
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 28, 2025, 04:34 PM IST
Share

Japan Viral News: मुसाफिरों को सफर के दौरान अच्छे और बुरे दोनों तरह के तजुर्बा होते हैं. खास तौर पर जहां वे ठहरते हैं यानी होटलों और रिसोर्ट के अनुभव सबसे अलग होते हैं. कभी-कभी ये मुसाफिरों के लिए काफी डरावनी भी होती है. इसी तरह का एक मामला जापान से सामने आया है.

थाईलैंड की रहने वाली नतालिसी तकसी जो अकेली जापान घूमने गईं थीं. लेकिन जापान का ये सफर उनके लिए काफी खौफनाक रहा. दरअसल, होटल के जिस कमरे में वे ठहरी हुईं थीं वहां पहले से उनके बिस्तर के नीचे एक शख्स छिपा हुआ था. इस भयानक अनुभव को साझा करते हुए तकसी ने बताया कि उसने जापान को उसकी सुरक्षा के लिए चुना था, लेकिन उसकी सपनों की यात्रा एक बुरे सपने में बदल गई. वायरल वीडियो में तकसी बता रही हैं कि होटल में कार्ड सिस्टम के बावजूद एक अजनबी ने किसी तरह उसके कमरे में घुस गया, जिससे वे हिल गईं.

कई कड़ी चुनौतियां 
हालांकि, अजनबी शख्स ने नतालिसी तकसी को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया और वहां से भाग गया. इसके बाद तकसी ने होटल के कर्मचारियों को घटना की सूचना दी और पुलिस ने जांच शुरू की. बावजूद इसके उन्हें इसके अलावा कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उनके दर्दनाक अनुभव के बावजूद होटल उन्हें रिफंड देने से इनकार कर दिया. साथ ही, पुलिस रिपोर्ट के दौरान उन्हें कई तरह की मुश्किलात का सामना करना पड़ा.

बिस्तर ने नीचे के आदमी
तकसी ने इस भयानक अनुभव को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जापान में एक होटल के कमरे में मुझे अपने बिस्तर के नीचे एक आदमी मिला. इसके बाद जो हुआ उसने सब कुछ बदल दिया. उन्होंने  कहा कि मैंने APA होटल के लिए 510 डॉलर खर्च किए.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Natali (@natalisi_taksisi)

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
वहीं,  वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसमें कई लोगों ने नाराजगी और चिंता व्यक्त की. कुछ यूजर्स ने बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म पर होटल को बैन करने की मांग की है, जबकि अन्य ने अन्य अकेली महिला यात्रियों को होटल चेन से दूर रहने की चेतावनी दी.

'जापान एक अच्छा देश है'
एक यूजर ने लिखा, 'इस होटल को हर बुकिंग प्लेटफॉर्म पर बैन करना होगा.' वहीं, एक अन्य ने यूजर ने टिप्पणी की, 'तथ्य यह है कि उसके पास एक पावर बैंक था, इसका मतलब यह है कि वह कुछ करने से पहले आपके आने और सो जाने का इंतजार करने के लिए अच्छी तरह से तैयार था! मुझे खुशी है कि आपने जांच की. मैं आभारी हूं कि आप अब सुरक्षित हैं, और मैं आपके लिए न्याय की मांग करता हूं.' जबकि एक और यूजर ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा कि जापान असुरक्षित है, लेकिन अपा होटल सुरक्षित नहीं है. जापान एक अच्छा देश है.'

Read More
{}{}